{"_id":"691cb4d1e11142b8470c0b35","slug":"property-of-gangster-akhilesh-leader-of-solver-gang-attached-in-shikohabad-firozabad-news-c-169-1-mt11005-161065-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: सॉल्वर गैंग के लीडर गैंगस्टर अखिलेश की शिकोहाबाद में संपत्ति कुर्क","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: सॉल्वर गैंग के लीडर गैंगस्टर अखिलेश की शिकोहाबाद में संपत्ति कुर्क
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Tue, 18 Nov 2025 11:32 PM IST
विज्ञापन
सांकेतिक
विज्ञापन
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यार्थियों के स्थान पर सॉल्वर बैठाने वाले गैंग के लीडर अखिलेश की संपत्ति पर पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई की। गैंगस्टर एक्ट के तहत अखिलेश की शिकोहाबाद के शंभू नगर स्थित 16.57 लाख रुपये कीमत के मकान को कुर्क किया गया। शिकोहाबाद थाने में दर्ज गैंगस्टर के मुकदमे के विवेचक मक्खनपुर थाना इंस्पेक्टर चमन शर्मा ने यह कार्रवाई की। आज इसी मुकदमे में आरोपी के मटसैना थाना क्षेत्र स्थित गांव सिकेरा में बने एक घर और वाहनों को भी कुर्क किया जाएगा।
डिप्टी एसपी शिकोहाबाद अरुण कुमार चौरसिया ने बताया कि शिकोहाबाद के मोहल्ला शम्भू नगर, वार्ड 20, स्थित 725 वर्गफीट/67.38 वर्गमीटर में बने 16,57,548 रुपये कीमत के मकान को कुर्क किया गया है। अभियुक्त अखिलेश उर्फ अखलेश और उसके साथियों द्वारा फर्जी परीक्षार्थियों को बैठाकर धांधली करना (साल्वर गैंग), अवैध वसूली, ठगी, और दस्तावेज फर्जीवाड़ा जैसे गंभीर अपराधों को अंजाम दिया जाता था। इन्हीं संगठित अपराधों से अवैध धन अर्जित करके उसने यह अचल संपत्ति खरीदी थी। जांच में पाया गया कि अभियुक्त अखिलेश उर्फ अखलेश ने वर्ष 2024 में उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही की लिखित परीक्षा में भी परीक्षार्थियों के स्थान पर साल्वर बैठाकर षडयन्त्र के तहत लिखित परीक्षा कराई थी। अखिलेश के खिलाफ थाना मटसैना, थाना शिकोहाबाद और थाना ट्रांस यमुना, आगरा में कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें मुख्य रूप से मारपीट, फर्जीवाड़ा, आईटी एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के मामले शामिल हैं।
Trending Videos
डिप्टी एसपी शिकोहाबाद अरुण कुमार चौरसिया ने बताया कि शिकोहाबाद के मोहल्ला शम्भू नगर, वार्ड 20, स्थित 725 वर्गफीट/67.38 वर्गमीटर में बने 16,57,548 रुपये कीमत के मकान को कुर्क किया गया है। अभियुक्त अखिलेश उर्फ अखलेश और उसके साथियों द्वारा फर्जी परीक्षार्थियों को बैठाकर धांधली करना (साल्वर गैंग), अवैध वसूली, ठगी, और दस्तावेज फर्जीवाड़ा जैसे गंभीर अपराधों को अंजाम दिया जाता था। इन्हीं संगठित अपराधों से अवैध धन अर्जित करके उसने यह अचल संपत्ति खरीदी थी। जांच में पाया गया कि अभियुक्त अखिलेश उर्फ अखलेश ने वर्ष 2024 में उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही की लिखित परीक्षा में भी परीक्षार्थियों के स्थान पर साल्वर बैठाकर षडयन्त्र के तहत लिखित परीक्षा कराई थी। अखिलेश के खिलाफ थाना मटसैना, थाना शिकोहाबाद और थाना ट्रांस यमुना, आगरा में कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें मुख्य रूप से मारपीट, फर्जीवाड़ा, आईटी एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के मामले शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन