{"_id":"6965efe3ce1bf3b28207ef32","slug":"man-brutally-kills-wife-by-slitting-her-throat-after-domestic-dispute-in-sirsaganj-2026-01-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: घरवाली की गला रेतकर हत्या...फिरोजाबाद में बड़ी वारदात, पति ने इसलिए बेरहमी से मार डाली पत्नी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: घरवाली की गला रेतकर हत्या...फिरोजाबाद में बड़ी वारदात, पति ने इसलिए बेरहमी से मार डाली पत्नी
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Tue, 13 Jan 2026 12:40 PM IST
विज्ञापन
सार
फिरोजाबाद में पति ने अपनी ही पत्नी की गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मृतका का फाइल फोटो और मौके पर पहुंची पुलिस
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
फिरोजाबाद के थाना नगला खंगर क्षेत्र के ग्राम नगला नंदे में मंगलवार सुबह दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। मामूली घरेलू विवाद और पारिवारिक तनाव के चलते पति ने अपनी पत्नी की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी और फील्ड यूनिट की टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए।
Trending Videos
नगला नंदे निवासी आशुतोष और उसकी पत्नी लता के बीच पिछले कुछ समय से अनबन चल रही थी। बताया जा रहा है कि उनका 20 वर्षीय बेटा चोरी के एक मामले में करीब एक साल से दिल्ली की जेल में बंद है। बेटे के जेल जाने और घर की आर्थिक व सामाजिक स्थिति को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। मंगलवार सुबह विवाद इतना बढ़ गया कि आशुतोष ने धारदार हथियार से लता का गला काट दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या की खबर मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और क्षेत्राधिकारी सिरसागंज अनिवेश सिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी भेज दिया है। आरोपी पति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीओ सिरसागंज ने ये कहा
मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी सिरसागंज ने बताया थाना नगला खंगर के नगला नंदे गांव में एक महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। मौके पर पुलिस और फील्ड यूनिट ने साक्ष्य जुटाए हैं। शुरुआती जांच और ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला है कि पति आशुतोष और पत्नी लता के बीच अक्सर कलह होती थी। इनका बेटा जेल में है, जिसे लेकर आज सुबह हुए विवाद में आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और तहरीर के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी सिरसागंज ने बताया थाना नगला खंगर के नगला नंदे गांव में एक महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। मौके पर पुलिस और फील्ड यूनिट ने साक्ष्य जुटाए हैं। शुरुआती जांच और ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला है कि पति आशुतोष और पत्नी लता के बीच अक्सर कलह होती थी। इनका बेटा जेल में है, जिसे लेकर आज सुबह हुए विवाद में आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और तहरीर के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।