{"_id":"68fbaca55cf3ea4bcf09d5d4","slug":"minister-yogendra-upadhyay-statement-on-removing-pictures-of-cm-yogi-in-amu-2025-10-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: एएमयू विवाद पर मंत्री योगेंद्र बोले- जिन्ना विचारधारा वालों ने सीएम योगी की तस्वीरें स्ट्रीट से उतरवाईं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: एएमयू विवाद पर मंत्री योगेंद्र बोले- जिन्ना विचारधारा वालों ने सीएम योगी की तस्वीरें स्ट्रीट से उतरवाईं
अमर उजाला नेटवर्क, फिरोजाबाद
Published by: राहुल तिवारी
Updated Fri, 24 Oct 2025 10:13 PM IST
सार
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय विवाद पर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि जिन्ना की विचारधारा से प्रभावित लोगों ने सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें स्ट्रीट लाइटों से हटवाईं। उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि एएमयू प्रशासन को ऐसी हरकतों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
विज्ञापन
फिरोजाबाद में यूपी के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय,
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में लगवाई गई स्ट्रीट लाइटों पर लगे सीएम योगी की तस्वीरों को उतारने के मामले में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। शुक्रवार को फिरोजाबाद स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर आए योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि एएमयू में जो जिन्ना की तस्वीर लगाकर गर्व महसूस करने वाला धड़ा है, यह उसी धड़े का काम है।
Trending Videos
उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि ऐसा कृत्य करने वाले जिन्ना की विचारधारा से प्रभावित हैं। सीएम योगी की तस्वीर को उतरवाने वालों पर कार्रवाई होगी। इसके अलावा उच्च शिक्षा मंत्री ने भगत सिंह को लेकर कांग्रेस के सांसद इमरान मसूद के हमास से तुलना वाले बयान पर कहा कि भगत सिंह ने अपनी जान देश के लिए न्योछावर कर दी थी। इस बयान से इमरान मसूद का असली चरित्र लोगों के सामने आ गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में बन रहे गठबंधन पर कहा कि गठबंधन में जा रही पार्टियों में ही आपसी फूट है। पीएम मोदी के नेतृत्व में 2047 तक भारत विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में खड़ा होगा। मोदी का यह विजन सिर्फ सरकार के कार्यों से यह संभव नहीं है, बल्कि जनता को भी इसमें भागीदारी निभानी होगी। भारत को धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक रूप से विकसित करना है। देश में एकाग्रता होना बहुत जरूरी है।