{"_id":"6914d53c2f143a77f30f4cc4","slug":"uncle-and-nephew-returning-with-diesel-were-crushed-by-a-vehicle-both-died-firozabad-news-c-169-1-fzd1007-160588-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: डीजल लेकर लौट रहे चाचा-भतीजे को वाहन ने रौंदा, दोनों की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: डीजल लेकर लौट रहे चाचा-भतीजे को वाहन ने रौंदा, दोनों की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Thu, 13 Nov 2025 12:13 AM IST
विज्ञापन
सांकेतिक
- फोटो : सांकेतिक
विज्ञापन
खैरगढ़ (फिरोजाबाद)। थाना खैरगढ़ क्षेत्र के पोपगढ़ पुलिया के पास मंगलवार देर रात हुए सड़क हादसे में बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौत हो गई। दोनों कनवारा स्थित पेट्रोल पंप से डीजल लेकर अपने घर साहूमई लौट रहे थे, तभी किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया। इस घटना से गांव साहूमई में मातम पसर गया है।
थाना फरिहा के गांव साहूभई निवासी गनेंद्र कुमार (35) और उनके भतीजे रवीश कुमार (18)
बाइक से घर जा रहे थे। जब वे पोपगढ़ पुलिया के पास पहुंचे तभी किसी वाहन की टक्कर से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी प्रेम सिंह ने पुलिस कर्मियों की मदद से घायलों को तत्काल ट्रॉमा सेंटर भेजा। गनेंद्र कुमार को चिकित्सकों ने ट्रॉमा सेंटर में मृत घोषित कर दिया। रवीश कुमार की हालत गंभीर होने पर उसे आगरा एसएन मेडिकल के लिए रेफर किया गया। रवीश ने आगरा पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया।
गनेंद्र खेतीबाड़ी का काम करते थे, जबकि रवीश दिल्ली में हलवाई का काम करता था। वह दीवाली पर घर आया हुआ था। बुधवार शाम पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव गांव साहूमई पहुंचते ही परिवार और पूरे गांव में कोहराम मच गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक पर केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
नहीं लगाए थे हेलमेट
गनेंद्र कुमार और उनके भतीजे रवीश कुमार जब देर रात डीजल लेकर बाइक से लौट रहे थे, तब उन्होंने हेलमेट नहीं लगा रखा था। हादसे में दोनों के सिर में ही गंभीर चोट लगी थी, जो कि मौत का कारण बनीं। पुलिस की शुरुआती पड़ताल में यह खुलासा हुआ है कि बाइक सवार दोनों युवकों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहन रखा था, जिससे सिर में लगी चोटें जानलेवा साबित हुईं।
Trending Videos
थाना फरिहा के गांव साहूभई निवासी गनेंद्र कुमार (35) और उनके भतीजे रवीश कुमार (18)
बाइक से घर जा रहे थे। जब वे पोपगढ़ पुलिया के पास पहुंचे तभी किसी वाहन की टक्कर से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी प्रेम सिंह ने पुलिस कर्मियों की मदद से घायलों को तत्काल ट्रॉमा सेंटर भेजा। गनेंद्र कुमार को चिकित्सकों ने ट्रॉमा सेंटर में मृत घोषित कर दिया। रवीश कुमार की हालत गंभीर होने पर उसे आगरा एसएन मेडिकल के लिए रेफर किया गया। रवीश ने आगरा पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
गनेंद्र खेतीबाड़ी का काम करते थे, जबकि रवीश दिल्ली में हलवाई का काम करता था। वह दीवाली पर घर आया हुआ था। बुधवार शाम पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव गांव साहूमई पहुंचते ही परिवार और पूरे गांव में कोहराम मच गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक पर केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
नहीं लगाए थे हेलमेट
गनेंद्र कुमार और उनके भतीजे रवीश कुमार जब देर रात डीजल लेकर बाइक से लौट रहे थे, तब उन्होंने हेलमेट नहीं लगा रखा था। हादसे में दोनों के सिर में ही गंभीर चोट लगी थी, जो कि मौत का कारण बनीं। पुलिस की शुरुआती पड़ताल में यह खुलासा हुआ है कि बाइक सवार दोनों युवकों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहन रखा था, जिससे सिर में लगी चोटें जानलेवा साबित हुईं।