{"_id":"605a29028ebc3ed3075e7776","slug":"pichkari-market-pichkari-market-braj-pichkari-market-brij-market-news-firozabad-holika-dahan-holika-dahan-motu-patlu-pichkari-firozabad-news-agr4859079164","type":"story","status":"publish","title_hn":"ब्रज में होली : डोरेमोन, मोटू-पतलू की पिचकारी से सजा बाजार, रंग नहीं उड़ेगा गुलाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ब्रज में होली : डोरेमोन, मोटू-पतलू की पिचकारी से सजा बाजार, रंग नहीं उड़ेगा गुलाल
विज्ञापन
विज्ञापन
फिरोजाबाद। रंगों के पर्व होली से पहले ही बाजार ग्राहकों से गुलजार हो गए हैं। ग्राहकों को लुभाने के लिए रंगों की दुकान सज गईं हैं। रंग, अबीर के साथ पिचकारी और मुखौटों की भरमार है। डोरेमोन, मोटू-पतलू, बैनटेन, छोटा भीम के मुखौटे बच्चों को अपनी ओर खूब आकर्षित कर रहे हैं। वहीं होली में इस बार त्योहार पर हर्बल गुलाल की डिमांड देखी जा रही है। हालांकि कोरोना संक्रमण के कारण पिचकारी बाजार में अभी सुस्ती है।
होली के त्योहार में बच्चों के लिए इस बार बाजार में 15 रुपये से लेकर 600 रुपये तक की पिचकारी मिलेगी। रंग-बिरंगी और कार्टून वाली पिचकारियां बच्चों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। वाटर टैंक पिचकारी छोटे बच्चों द्वारा खूब पसंद की जा रही है। होली पर स्मॉक सिलिंडर भी खूब बिक रहा है। इसकी खासियत है कि जैसे ही सिलिंडर को स्टार्ट किया जाएगा। इसमें गुलाल के अलग-अलग तरह के रंग निकलेंगे, जो देखने में बहुत सुंदर होंगे। बच्चों और बड़ों के लिए होली खेलने के लिए राजस्थान की पगड़ी व सिर को साफ रखने के लिए बालों की विग भी खूब बिक रही है।
वहीं इस बार बाजार में गिफ्ट पैक भी उपलब्ध हैं। इनकी कीमत 380 रुपये, 400 रुपये और 900 रुपये है। पैक के अंदर सूखा गुलाल, गीला रंग, टी-शर्ट, पिचकारी, बालों की विग, फेस मास्क सहित होली के त्योहार में प्रयोग होने वाली अन्य वस्तुओं को भी शामिल किया गया है। पिचकारी विक्रेता जतिन कुमार ने बताया कि पिचकारी की दुकान सज गई है। कोरोना के कारण अभी बाजार में सुस्ती है। लोग ज्यादा पिचकारी नहीं खरीद रहे हैं। जिनके घरों में इस वर्ष शादियां हुई हैं, वह परिवार अपनी बेटी के घर गिफ्ट पैक, हर्बल रंग खरीदकर भेज रहे हैं।
Trending Videos
होली के त्योहार में बच्चों के लिए इस बार बाजार में 15 रुपये से लेकर 600 रुपये तक की पिचकारी मिलेगी। रंग-बिरंगी और कार्टून वाली पिचकारियां बच्चों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। वाटर टैंक पिचकारी छोटे बच्चों द्वारा खूब पसंद की जा रही है। होली पर स्मॉक सिलिंडर भी खूब बिक रहा है। इसकी खासियत है कि जैसे ही सिलिंडर को स्टार्ट किया जाएगा। इसमें गुलाल के अलग-अलग तरह के रंग निकलेंगे, जो देखने में बहुत सुंदर होंगे। बच्चों और बड़ों के लिए होली खेलने के लिए राजस्थान की पगड़ी व सिर को साफ रखने के लिए बालों की विग भी खूब बिक रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं इस बार बाजार में गिफ्ट पैक भी उपलब्ध हैं। इनकी कीमत 380 रुपये, 400 रुपये और 900 रुपये है। पैक के अंदर सूखा गुलाल, गीला रंग, टी-शर्ट, पिचकारी, बालों की विग, फेस मास्क सहित होली के त्योहार में प्रयोग होने वाली अन्य वस्तुओं को भी शामिल किया गया है। पिचकारी विक्रेता जतिन कुमार ने बताया कि पिचकारी की दुकान सज गई है। कोरोना के कारण अभी बाजार में सुस्ती है। लोग ज्यादा पिचकारी नहीं खरीद रहे हैं। जिनके घरों में इस वर्ष शादियां हुई हैं, वह परिवार अपनी बेटी के घर गिफ्ट पैक, हर्बल रंग खरीदकर भेज रहे हैं।