{"_id":"691f65854d6e2bd783028d14","slug":"three-daughters-lose-their-fathers-shadow-firozabad-news-c-25-1-agr1063-921634-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: तीन बेटियों के सिर से उठा पिता का साया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: तीन बेटियों के सिर से उठा पिता का साया
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Fri, 21 Nov 2025 12:31 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र के शिवाजी मार्ग स्थित एक मकान में युवक ने बुधवार देर रात घरेलू विवाद से तंग आकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की मौत के बाद परिजन में कोहराम मचा हुआ है।
शिवाजी मार्ग बड़े डाकखाने के पास रहने वाले 24 वर्षीय शिवा ई-रिक्शा चलाता था। उसकी तीन बेटियां हैं।पुलिस के अनुसार बुधवार को किसी बात को लेकर उसका परिवार में विवाद हो गया था। इस विवाद के बाद उसने देर रात कमरे में जाकर फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। जानकारी होने पर परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर आए, यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता गिरीशचंद्र मोची का कार्य करते हैं। थाना प्रभारी उत्तर संजुल पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद, तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
शिवाजी मार्ग बड़े डाकखाने के पास रहने वाले 24 वर्षीय शिवा ई-रिक्शा चलाता था। उसकी तीन बेटियां हैं।पुलिस के अनुसार बुधवार को किसी बात को लेकर उसका परिवार में विवाद हो गया था। इस विवाद के बाद उसने देर रात कमरे में जाकर फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। जानकारी होने पर परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर आए, यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता गिरीशचंद्र मोची का कार्य करते हैं। थाना प्रभारी उत्तर संजुल पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद, तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन