{"_id":"68871826f75bee02550b4aa1","slug":"police-caught-two-brides-activities-are-very-dangerous-target-single-young-men-2025-07-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: पुलिस ने पकड़ीं ऐसी दो दुल्हनें...जिनके कारनामे बेहद खतरनाक, कुंवारे युवकों को बनाती हैं शिकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: पुलिस ने पकड़ीं ऐसी दो दुल्हनें...जिनके कारनामे बेहद खतरनाक, कुंवारे युवकों को बनाती हैं शिकार
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Mon, 28 Jul 2025 11:56 AM IST
सार
फिरोजाबाद पुलिस ने ऐसी दो महिलाओं सहित इनके गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया, जिनके कारनामे सुन हैरान रह जाएंगे। इन महिलाओं के निशाने पर ऐसे कुंवारे युवक रहते थे, जिनकी शादी नहीं हो रही है। ऐसे युवकों को चिन्हित करने के बाद ये महिलाएं अपना जाल बिछाती थीं।
विज्ञापन
लुटेरी दुल्हन
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
फिरोजाबाद के थाना लाइनपार पुलिस ने मोटी रकम लेकर शादी कराने वाले गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में दो लुटेरी दुल्हन भी शामिल हैं। जो शादी के बाद ससुरालियोें को बेहोश करने के बाद नकदी और आभूषण लेकर फरार हो जाया करती थीं। 26 जुलाई को लाइनपार थाने में मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
Trending Videos
पुलिस ने शादी करने के बाद ससुराल से चोरी कर फरार होने वाले गिरोह की दो युवतियों समेत पांच आरोपियों को भी धर दबोचा है। 26 जुलाई को ओमनगर निवासी पूनम ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मौसी के बेटे की शादी की बात मोहल्ले में मेडिकल स्टोर चलाने वाले अजय से की थी। इसके बाद उसने जैन मंदिर में एक लड़की दिखाई थी। 16 जुलाई को कानपुर के करमठ मंदिर में रंजना से शादी करा दी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
18 जुलाई को लुटेरी दुल्हन ससुराल वालों को बेहोश करने के बाद नकदी-आभूषण लेकर फरार हो गई थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस टीम इस गैंग की तलाश में जुट गई थी। थाना प्रभारी राजेश पांडेय ने बताया कि हिमांयुपुर निवासी अजय प्रकाश, एटा थाना सराय के अलीपुर निवासी शाहरूख, रसूलपुर निवासी अमर, बिहार जिला कटिहार, थाना कदवा सिकोरना न्यू टोला निवासी रंजना उर्फ पूनम, झारखंड, देवगढ़ थाना जसीडिह के कोरीडिह निवासी रानी को नकटपुरा से गिरफ्तार किया है। उनके पास से 15 हजार रुपये नकद और मोबाइल बरामद किए गए हैं।
अजय देता था बेहोश करने की दवा
सीओ सदर चंचल त्यागी ने बताया कि यह अंतरराज्यीय गैंग है। पकड़े गए आरोपियों में से शाहरूख झारखंड से लड़कियों को लाता है और मेडिकल स्टोर संचालक अजय प्रकाश ऐसे लड़कों को फंसाता है जिनकी शादी नहीं हो रही हो। वहीं अमर लड़कियों को अपनी रिश्तेदार बताकर रुकने की व्यवस्था करता है। इसके अलावा रंजना और रानी दोनों दुल्हन बनकर घरों को साफ कर फरार हो जाती थीं। अजय प्रकाश ही दोनों युवतियों को बेहोश करने की दवा मुहैया कराता था। यह गैंग राजस्थान के चित्तौड़गढ़, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में इन वारदातों को अंजाम देते हैं।
सीओ सदर चंचल त्यागी ने बताया कि यह अंतरराज्यीय गैंग है। पकड़े गए आरोपियों में से शाहरूख झारखंड से लड़कियों को लाता है और मेडिकल स्टोर संचालक अजय प्रकाश ऐसे लड़कों को फंसाता है जिनकी शादी नहीं हो रही हो। वहीं अमर लड़कियों को अपनी रिश्तेदार बताकर रुकने की व्यवस्था करता है। इसके अलावा रंजना और रानी दोनों दुल्हन बनकर घरों को साफ कर फरार हो जाती थीं। अजय प्रकाश ही दोनों युवतियों को बेहोश करने की दवा मुहैया कराता था। यह गैंग राजस्थान के चित्तौड़गढ़, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में इन वारदातों को अंजाम देते हैं।
