{"_id":"69483b95754bd82257025941","slug":"rso-became-champion-for-the-fourth-time-by-defeating-train-managers-in-inter-departmental-cricket-firozabad-news-c-169-1-sagr1026-163507-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: अंतर विभागीय क्रिकेट में ट्रेन मैनेजर्स को हरा आरएसओ चौथी बार बना चैंपियन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: अंतर विभागीय क्रिकेट में ट्रेन मैनेजर्स को हरा आरएसओ चौथी बार बना चैंपियन
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Sun, 21 Dec 2025 11:55 PM IST
विज्ञापन
टूंडला में उप विजेता टीम को उपहार भेंट करते उप मुख्य यातायात प्रबंधक केंद्रीय नेता एनपी सक्सेन
- फोटो : टूंडला में उप विजेता टीम को उपहार भेंट करते उप मुख्य यातायात प्रबंधक केंद्रीय नेता एनपी सक्सेना संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
टूंडला। रेलवे कंपनी बाग स्पोर्ट्स ग्राउंड पर आयोजित अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में रोलिंग स्टॉक ऑपरेशन (आरएसओ) ने ट्रेन मैनेजर्स को 83 रनों से करारी शिकस्त देकर चौथी बार खिताब अपने नाम किया।
आरएसओ के कप्तान अर्जुन मौर्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने पंकज के 49 और अजीत के 38 रनों की मदद से 19.4 ओवर में 177 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रेन मैनेजर्स की टीम मात्र 94 रनों पर सिमट गई। शानदार प्रदर्शन के लिए पंकज को मैन ऑफ द मैच और अजीत को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। मुख्य अतिथि डिप्टी सीटीएम अमित आनंद और डीटीएम पूर्वी गर्ग ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की।
विवाद के कारण एक घंटा बाधित रहा मैच
मुकाबले के दौरान उस समय विवाद खड़ा हो गया जब थर्ड अंपायर ने आरएसओ के बल्लेबाज विजय मीणा को कैच आउट करार दिया। खिलाड़ी और समर्थकों द्वारा फैसले का विरोध करने पर मैच एक घंटे तक रुका रहा। अंततः आरएसओ टीम के कोच प्रतीक यादव के हस्तक्षेप और अंपायर बदले जाने के बाद खेल दोबारा शुरू हो सका। आईपीएल खिलाड़ी केके उपाध्याय ने शेष मैच में अंपायरिंग की कमान संभाली।
Trending Videos
टूंडला। रेलवे कंपनी बाग स्पोर्ट्स ग्राउंड पर आयोजित अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में रोलिंग स्टॉक ऑपरेशन (आरएसओ) ने ट्रेन मैनेजर्स को 83 रनों से करारी शिकस्त देकर चौथी बार खिताब अपने नाम किया।
आरएसओ के कप्तान अर्जुन मौर्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने पंकज के 49 और अजीत के 38 रनों की मदद से 19.4 ओवर में 177 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रेन मैनेजर्स की टीम मात्र 94 रनों पर सिमट गई। शानदार प्रदर्शन के लिए पंकज को मैन ऑफ द मैच और अजीत को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। मुख्य अतिथि डिप्टी सीटीएम अमित आनंद और डीटीएम पूर्वी गर्ग ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की।
विज्ञापन
विज्ञापन
विवाद के कारण एक घंटा बाधित रहा मैच
मुकाबले के दौरान उस समय विवाद खड़ा हो गया जब थर्ड अंपायर ने आरएसओ के बल्लेबाज विजय मीणा को कैच आउट करार दिया। खिलाड़ी और समर्थकों द्वारा फैसले का विरोध करने पर मैच एक घंटे तक रुका रहा। अंततः आरएसओ टीम के कोच प्रतीक यादव के हस्तक्षेप और अंपायर बदले जाने के बाद खेल दोबारा शुरू हो सका। आईपीएल खिलाड़ी केके उपाध्याय ने शेष मैच में अंपायरिंग की कमान संभाली।
