{"_id":"697a52a0ec5de93c200c3d22","slug":"practical-exams-were-held-in-97-colleges-leaving-candidates-stumped-by-examiner-questions-firozabad-news-c-169-1-sagr1024-166320-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: 97 कॉलेजों में हुईं प्रयोगात्मक परीक्षाएं परीक्षकों के सवालों पर अटके परीक्षार्थी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: 97 कॉलेजों में हुईं प्रयोगात्मक परीक्षाएं परीक्षकों के सवालों पर अटके परीक्षार्थी
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Wed, 28 Jan 2026 11:47 PM IST
विज्ञापन
प्रयोगात्मक परीक्षा के दौरान छात्रों से सवाल पूछते परीक्षक। स्रोत: विभाग
- फोटो : प्रयोगात्मक परीक्षा के दौरान छात्रों से सवाल पूछते परीक्षक। स्रोत: विभाग
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
फिरोजाबाद। यूपी इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाओं के दौरान परीक्षकों ने जब विषय से जुड़े बुनियादी सवाल पूछे तो कई परीक्षार्थी अटकते नजर आए। परीक्षकों ने उपकरणों की पहचान, प्रयोग की विधि, सावधानियां और परिणाम से जुड़े सवाल पूछे, जिनका संतोषजनक जवाब देने में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं असमर्थ दिखे। हालांकि कुछ परीक्षार्थियों ने उत्तर भी दिए।
अधिकांश कॉलेजों में पूरे साल नियमित रूप से प्रयोग नहीं कराए जाते। प्रयोगात्मक ज्ञान कमजोर नजर आया। कई परीक्षार्थी प्रयोग तो कर पाए, लेकिन उससे जुड़े सैद्धांतिक सवालों में उलझ गए।
जनपद के 97 कॉलेजों में प्रयोगात्मक परीक्षा आयोजित की गई। रेवती देवी इंटर कॉलेज में गृह विज्ञान की परीक्षा संपन्न हुई। एसबीएल इंटर कॉलेज खैरगढ़ में भौतिक विज्ञान, सुभाषचंद्र इंटर कॉलेज में गृह विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा हुई। ज्ञान सरोबर इंटर कॉलेज में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गृह विज्ञान की परीक्षा आयोजित की गई। लाल सिंह इंटर कॉलेज खटूयामई में रसायन विज्ञान तथा एसजीआर इंटर कॉलेज इंद्र में रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा कराई गई। कई केंद्रों पर परीक्षकों ने छात्रों को प्रयोग पर आधारित सवाल पूछे। कई परीक्षार्थी अटकते नजर आए। क्योंकि अधिकांश कॉलेजों में पूरे साल प्रयोगशालाओं में ताला लटका रहता है। डीआईओएस धीरेंद्र यादव का कहना है कि प्रयोगात्मक परीक्षा कॉलेजों में चल ही है। करीब 290 केंद्र बनाए गए हैं।
Trending Videos
फिरोजाबाद। यूपी इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाओं के दौरान परीक्षकों ने जब विषय से जुड़े बुनियादी सवाल पूछे तो कई परीक्षार्थी अटकते नजर आए। परीक्षकों ने उपकरणों की पहचान, प्रयोग की विधि, सावधानियां और परिणाम से जुड़े सवाल पूछे, जिनका संतोषजनक जवाब देने में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं असमर्थ दिखे। हालांकि कुछ परीक्षार्थियों ने उत्तर भी दिए।
अधिकांश कॉलेजों में पूरे साल नियमित रूप से प्रयोग नहीं कराए जाते। प्रयोगात्मक ज्ञान कमजोर नजर आया। कई परीक्षार्थी प्रयोग तो कर पाए, लेकिन उससे जुड़े सैद्धांतिक सवालों में उलझ गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
जनपद के 97 कॉलेजों में प्रयोगात्मक परीक्षा आयोजित की गई। रेवती देवी इंटर कॉलेज में गृह विज्ञान की परीक्षा संपन्न हुई। एसबीएल इंटर कॉलेज खैरगढ़ में भौतिक विज्ञान, सुभाषचंद्र इंटर कॉलेज में गृह विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा हुई। ज्ञान सरोबर इंटर कॉलेज में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गृह विज्ञान की परीक्षा आयोजित की गई। लाल सिंह इंटर कॉलेज खटूयामई में रसायन विज्ञान तथा एसजीआर इंटर कॉलेज इंद्र में रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा कराई गई। कई केंद्रों पर परीक्षकों ने छात्रों को प्रयोग पर आधारित सवाल पूछे। कई परीक्षार्थी अटकते नजर आए। क्योंकि अधिकांश कॉलेजों में पूरे साल प्रयोगशालाओं में ताला लटका रहता है। डीआईओएस धीरेंद्र यादव का कहना है कि प्रयोगात्मक परीक्षा कॉलेजों में चल ही है। करीब 290 केंद्र बनाए गए हैं।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
