{"_id":"697a52198f87547e6807534a","slug":"make-all-arrangements-at-the-exam-center-before-the-exam-firozabad-news-c-169-1-sagr1024-166365-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: परीक्षा से पूर्व केंद्र पर व्यवस्थाएं कर लें पूरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: परीक्षा से पूर्व केंद्र पर व्यवस्थाएं कर लें पूरी
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Wed, 28 Jan 2026 11:44 PM IST
विज्ञापन
परीक्षा केंद्र से संबंधित बैठक में मौजूद एडीएम व प्रधानाचार्य। स्रोत: डीआईओएस।
- फोटो : परीक्षा केंद्र से संबंधित बैठक में मौजूद एडीएम व प्रधानाचार्य। स्रोत: डीआईओएस।
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
फिरोजाबाद। यूपी हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परिषदीय बोर्ड परीक्षा 2026 की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहा है। बुधवार को अपर जिलाधिकारी विशु राजा की अध्यक्षता में विकास भवन में बैठक आयोजित की गई, जिसमें जनपद के सभी केंद्र व्यवस्थापक और प्रधानाचार्य शामिल हुए।
बैठक में सर्वप्रथम डीआइओएस धीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस वर्ष जनपद में कुल 106 परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी। उन्होंने परीक्षा से पूर्व सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कराने पर जोर दिया, ताकि परीक्षाएं निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराई जा सकें।
अपर जिलाधिकारी विशु राजा ने परीक्षा की गोपनीयता और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए स्पष्ट निर्देश दिए। कहा कि सभी केंद्रों पर प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के लिए डबल लॉक अलमारी, क्रियाशील सीसीटीवी कैमरे होने चाहिए। खिड़कियों पर लोहे की जाली, बालक एवं बालिका शौचालयों की समुचित व्यवस्था करें। विद्यालय परिसर और कक्षों की साफ-सफाई अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि बोर्ड द्वारा निर्धारित सभी मानकों की पूर्ति परीक्षा प्रारंभ होने से पहले कर ली जाए, किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए गए कि वे समय रहते कमियों को दूर करें, ताकि परीक्षा संचालन में कोई बाधा न आए।
Trending Videos
फिरोजाबाद। यूपी हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परिषदीय बोर्ड परीक्षा 2026 की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहा है। बुधवार को अपर जिलाधिकारी विशु राजा की अध्यक्षता में विकास भवन में बैठक आयोजित की गई, जिसमें जनपद के सभी केंद्र व्यवस्थापक और प्रधानाचार्य शामिल हुए।
बैठक में सर्वप्रथम डीआइओएस धीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस वर्ष जनपद में कुल 106 परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी। उन्होंने परीक्षा से पूर्व सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कराने पर जोर दिया, ताकि परीक्षाएं निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराई जा सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन
अपर जिलाधिकारी विशु राजा ने परीक्षा की गोपनीयता और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए स्पष्ट निर्देश दिए। कहा कि सभी केंद्रों पर प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के लिए डबल लॉक अलमारी, क्रियाशील सीसीटीवी कैमरे होने चाहिए। खिड़कियों पर लोहे की जाली, बालक एवं बालिका शौचालयों की समुचित व्यवस्था करें। विद्यालय परिसर और कक्षों की साफ-सफाई अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि बोर्ड द्वारा निर्धारित सभी मानकों की पूर्ति परीक्षा प्रारंभ होने से पहले कर ली जाए, किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए गए कि वे समय रहते कमियों को दूर करें, ताकि परीक्षा संचालन में कोई बाधा न आए।
