{"_id":"68c56b98e1d36b96a00db615","slug":"programs-will-be-held-in-agrasen-jayanti-mahotsav-till-24th-september-firozabad-news-c-169-1-vrn1001-156083-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: अग्रसेन जयंती महोत्सव में 24 सितंबर तक होंगे कार्यक्रम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: अग्रसेन जयंती महोत्सव में 24 सितंबर तक होंगे कार्यक्रम
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Sat, 13 Sep 2025 06:38 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
शिकोहाबाद। महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव का आयोजन 15 से 24 सितंबर तक होगा। इस दौरान 22 सितंबर को महाराजा अग्रसेन की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।
इसके साथ ही 15 सितंबर को थाल सज्जा, 16 को 5-8 साल के बच्चों के द्वारा रंग भरो प्रतियोगिता एवं मेधावियों का सम्मान, 17 को बेबी फैंसी शो एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, 18 को तोल-मोल के बोल प्रतियोगिता होगी, जिसमें 15 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चे प्रतिभाग करेंगे। 19 को म्यूजिकल चेयर तथा धार्मिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, 20 को बूगी-बूगी डांस, 21 को मेहंदी प्रतियोगिता, 22 को दोपहर एक बजे से शोभायात्रा निकाली जाएगी, जोकि महाराजा अग्रसेन विद्यालय से प्रारंभ होकर मां काली देवी मंदिर होते हुए श्री अग्रवाल पंचायती धर्मशाला पर पहुंचेगी। शोभायात्रा में 18 घोड़ों पर महाराज जी के पुत्र बैठाकर निकाले जाएंगे। यह सूचना अध्यक्ष संजीव गर्ग ने दी है। संवाद

Trending Videos
इसके साथ ही 15 सितंबर को थाल सज्जा, 16 को 5-8 साल के बच्चों के द्वारा रंग भरो प्रतियोगिता एवं मेधावियों का सम्मान, 17 को बेबी फैंसी शो एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, 18 को तोल-मोल के बोल प्रतियोगिता होगी, जिसमें 15 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चे प्रतिभाग करेंगे। 19 को म्यूजिकल चेयर तथा धार्मिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, 20 को बूगी-बूगी डांस, 21 को मेहंदी प्रतियोगिता, 22 को दोपहर एक बजे से शोभायात्रा निकाली जाएगी, जोकि महाराजा अग्रसेन विद्यालय से प्रारंभ होकर मां काली देवी मंदिर होते हुए श्री अग्रवाल पंचायती धर्मशाला पर पहुंचेगी। शोभायात्रा में 18 घोड़ों पर महाराज जी के पुत्र बैठाकर निकाले जाएंगे। यह सूचना अध्यक्ष संजीव गर्ग ने दी है। संवाद