{"_id":"68f9cc30357852a8d00ccb9c","slug":"uncontrolled-roadways-bus-ran-over-several-people-in-jasrana-in-firozabad-one-killed-2025-10-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: फिरोजाबाद में तेज रफ्तार रोडवेज बस का कहर...कई लोगों को राैंदा, मच गई चीखपुकार; एक की माैत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: फिरोजाबाद में तेज रफ्तार रोडवेज बस का कहर...कई लोगों को राैंदा, मच गई चीखपुकार; एक की माैत
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Published by: अरुन पाराशर
Updated Thu, 23 Oct 2025 12:03 PM IST
विज्ञापन
सार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में भाई दूज पर दर्दनाक हादसा हुआ। तेज रफ्तार रोडवेज बस ने कई लोगों को राैंद दिया। इसमें एक व्यक्ति की माैत हो गई। कई लोग घायल हो गए।

घटनास्थल पर जांच करती पुलिस।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
फिरोजाबाद जसराना में तेज रफ्तार अनियंत्रित रोडवेज बस ने कई लोगों को राैंद दिया। इसमें एक व्यक्ति की माैत हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायलों को अस्पताल भेजा।
भाई दूज पर बृहस्पतिवार को रोडवेज बस ने कहर बरपा दिया। तेज रफ्तार अनियंत्रित बस ने थाना जसराना के नगला शादी मोड़ पर कई लोगों को राैंद दिया। घटना से माैके पर चीखपुकार मच गई। लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए दाैड़ लगा दी।

Trending Videos
भाई दूज पर बृहस्पतिवार को रोडवेज बस ने कहर बरपा दिया। तेज रफ्तार अनियंत्रित बस ने थाना जसराना के नगला शादी मोड़ पर कई लोगों को राैंद दिया। घटना से माैके पर चीखपुकार मच गई। लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए दाैड़ लगा दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे में थाना अरांव के गांव बझेरा निवासी बुजुर्ग की माैत हो गई। बताया गया कि वह अपनी बेटी के यहां से लाैट रहे थे। तीन लोग घायल हो गए। माैके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
ये भी पढ़ें-UP: आगरा में बनेगी भ्रष्टाचार निरोधक अदालत, मेरठ की दौड़ होगी खत्म; इन जिलों के मामलों में होगी सुनवाई
ये भी पढ़ें-UP: आगरा में बनेगी भ्रष्टाचार निरोधक अदालत, मेरठ की दौड़ होगी खत्म; इन जिलों के मामलों में होगी सुनवाई