फिरोजाबाद। पचवान कॉलोनी निवासी परचून विक्रेता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। परिजन ने नारखी क्षेत्र के गांव खुशालपुर निवासी एक युवक पर शराब में जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है।
नारखी थाना क्षेत्र की पचवान कॉलोनी निवासी संतोष बाबू (45) क्षेत्र में ही परचून की दुकान करने के साथ ही तंत्रमंत्र भी करता था। परिजन ने बताया कि सोमवार शाम को संतोष बाबू को नारखी के गांव खुशालपुर निवासी एक युवक तंत्रमंत्र के लिए बुलाकर ले गया था। संतोष बाबू अपने साथ पांच साल के बेटे को भी ले गए थे।
मंगलवार शाम करीब पांच खुशालपुर निवासी युवक ने संतोषबाबू की पत्नी रानी को फोन किया कि उसका ऑटो खराब हो गया है और संतोष बाबू की तबीयत खराब है। इसलिए पुल के पास आकर संतोष बाबू को ले जाओ। रानी मौके पर पहुंची और संतोष को घर ले आई। यहां उसकी हालत बिगड़ने पर परिजन देर रात सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया। संतोष के परिजन का आरोप है कि संतोष की हत्या शराब में जहर देकर की गई है। नारखी थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार पांडेय का कहना है कि युवक की मौत शराब के सेवन से हुई है। शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।