{"_id":"5f1f351c8ebc3e63b13ac2b1","slug":"kanpur-city-news-ghatampur-news-knp5736415103","type":"story","status":"publish","title_hn":"सावन के चौथे सोमवार पर भक्तों ने किया पूजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सावन के चौथे सोमवार पर भक्तों ने किया पूजन
विज्ञापन
विज्ञापन
घाटमपुर/पतारा। सावन को चौथे सोमवार को क्षेत्र के प्रमुख शिवालयों में सुबह से ही भक्तों का पहुंचना शुरू हो गया। लॉकडाउन और रोक के बावजूद भी बड़ी संख्या में भक्त शिवालयों में पहुंचे और वहां मेले भी लगे।
तहसील क्षेत्र के ग्राम अज्योरी (सजेती) स्थित बिहारेश्वर महादेव मंदिर परिसर में सुबह 11 बजे के करीब मेले जैसा नजारा दिखा। परिसर के अंदर फूल-माला, प्रसाद पूजन सामग्री, प्रसाधन और बच्चों के खिलौनों की दुकानें सजी दिखाई दीं। वहीं, मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में भक्तगण पूजा करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई दिए।
इधर, कस्बा पतारा के बैजनाथ धाम शिव मंदिर में भी सुबह से ही भक्तों के पहुंचने का तांता लगा हुआ था। मंदिर में स्थापित शिवलिंग का फूलों से शृंगार भी किया गया। रिंद नदी के किनारे बरनांव गांव में स्थित बाणेश्वर महादेव मंदिर में भी सुबह से लेकर शाम तक शिवभक्तों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा।
नंदना गांव के रामेश्वर, पतरसा के पातालेश्वर, सिमौर गांव के कालेश्वर, निबियाखेड़ा गांव के भद्रेश्वर, सिधौल गांव के मार्कण्डेयश्वर महादेव के अलावा साढ़ इलाके के करचुलीपुर गांव स्थित औलियाश्वर, पालपुर गांव के झारखंडेश्वर और बिरसिंहपुर गांव के मठेश्वर धाम में भी दिनभर शिव भक्तों की भीड़ रही।
Trending Videos
तहसील क्षेत्र के ग्राम अज्योरी (सजेती) स्थित बिहारेश्वर महादेव मंदिर परिसर में सुबह 11 बजे के करीब मेले जैसा नजारा दिखा। परिसर के अंदर फूल-माला, प्रसाद पूजन सामग्री, प्रसाधन और बच्चों के खिलौनों की दुकानें सजी दिखाई दीं। वहीं, मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में भक्तगण पूजा करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इधर, कस्बा पतारा के बैजनाथ धाम शिव मंदिर में भी सुबह से ही भक्तों के पहुंचने का तांता लगा हुआ था। मंदिर में स्थापित शिवलिंग का फूलों से शृंगार भी किया गया। रिंद नदी के किनारे बरनांव गांव में स्थित बाणेश्वर महादेव मंदिर में भी सुबह से लेकर शाम तक शिवभक्तों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा।
नंदना गांव के रामेश्वर, पतरसा के पातालेश्वर, सिमौर गांव के कालेश्वर, निबियाखेड़ा गांव के भद्रेश्वर, सिधौल गांव के मार्कण्डेयश्वर महादेव के अलावा साढ़ इलाके के करचुलीपुर गांव स्थित औलियाश्वर, पालपुर गांव के झारखंडेश्वर और बिरसिंहपुर गांव के मठेश्वर धाम में भी दिनभर शिव भक्तों की भीड़ रही।
