{"_id":"6962ad53454e29d0cd0416dc","slug":"137-lakh-students-will-appear-in-the-pre-board-examination-ghazipur-news-c-313-1-svns1019-145369-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghazipur News: प्री-बोर्ड परीक्षा में 1.37 लाख विद्यार्थी होंगे शामिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghazipur News: प्री-बोर्ड परीक्षा में 1.37 लाख विद्यार्थी होंगे शामिल
विज्ञापन
विज्ञापन
जिले में हाईस्कूल और इंटर की प्री-बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। 13 से 24 जनवरी तक चलने वाली परीक्षा में करीब 945 विद्यालयों के 1.37 लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी। इसके लिए विद्यालयों को प्रश्नपत्र उपलब्ध करा दिए गए हैं।
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरम की परीक्षाएं फरवरी में शुरू होनी हैं। इस बार की परीक्षा में कुल 137456 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। हाईस्कूल के 66273 संस्थागत और 225 व्यक्तिगत सहित 66498 , इंटरमीडिएट के 69067 संस्थागत एवं 1891 व्यक्तिगत समेत 70958 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। इन छात्र-छात्राओंकी प्री-बोर्ड परीक्षा का उद्देश्य बोर्ड परीक्षा के लिए तैयार करना है, ताकि वह अपनी कमजोरियों को पहचान कर सुधार कर सकें।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 12:30 से शाम 3.30 बजे तक कराई जाएगी। पहले दिन हाईस्कूल में हिंदी और इंटरमीडिएट में सामान्य आधारित विषय (व्यावसायिक वर्ग), समाजशास्त्र की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसी दिन दूसरी पाली में इंटर में साहित्यिक हिंदी एवं हिंदी की परीक्षा होगी। प्रयोगात्मक परीक्षाएं इसके बाद कराई जाएंगी। संवाद
Trending Videos
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरम की परीक्षाएं फरवरी में शुरू होनी हैं। इस बार की परीक्षा में कुल 137456 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। हाईस्कूल के 66273 संस्थागत और 225 व्यक्तिगत सहित 66498 , इंटरमीडिएट के 69067 संस्थागत एवं 1891 व्यक्तिगत समेत 70958 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। इन छात्र-छात्राओंकी प्री-बोर्ड परीक्षा का उद्देश्य बोर्ड परीक्षा के लिए तैयार करना है, ताकि वह अपनी कमजोरियों को पहचान कर सुधार कर सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 12:30 से शाम 3.30 बजे तक कराई जाएगी। पहले दिन हाईस्कूल में हिंदी और इंटरमीडिएट में सामान्य आधारित विषय (व्यावसायिक वर्ग), समाजशास्त्र की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसी दिन दूसरी पाली में इंटर में साहित्यिक हिंदी एवं हिंदी की परीक्षा होगी। प्रयोगात्मक परीक्षाएं इसके बाद कराई जाएंगी। संवाद