{"_id":"6962adf871e9727e31022815","slug":"the-accident-took-place-in-front-of-kachhura-village-the-young-man-was-going-to-govindpurkirat-village-the-bike-rider-died-after-being-hit-by-a-car-ghazipur-news-c-313-1-svns1020-145362-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghazipur News: कछुहरा गांव के सामने हुआ हादसा, गोविंदपुरकीरत गांव जा रहा था युवककार की टक्कर से बाइक सवार युवक की जान गई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghazipur News: कछुहरा गांव के सामने हुआ हादसा, गोविंदपुरकीरत गांव जा रहा था युवककार की टक्कर से बाइक सवार युवक की जान गई
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय थाना क्षेत्र के कछुहरा गांव के सामने हाईवे पर तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार विनोद राजभर (25) की मौत हो गई।
वह बुआ के घर गोविंदपुरकीरत गांव जा रहा था। वहीं, कार में फंसकर बाइक करीब 50 मीटर तक डिवाइडर से टकराते हुए गड्ढे में चली गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष तारावती यादव ने बताया कि शादियाबाद थाना क्षेत्र के सुजनीपुर गांव निवासी हरिऔतार राजभर ने तहरीर देकर जानकारी दी कि भतीजा विनोद राजभर शुक्रवार की रात अपने घर से अपने बुआ के घर क्षेत्र के गोविंदपुरकीरत गांव निवासी महेंद्र राजभर के घर जा रहा था। जैसे ही वह बाइक से रात 10.30 बजे फोरलेन मार्ग के कछुहरा गांव स्थित नहर पुलिया के पास पहुंचा, तभी तीव्रगति से गाजीपुर की ओर से मऊ के तरफ जा रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने बाइक को धक्का मार दिया।
बाइक सवार करीब 50 मीटर तक घसीटते हुए डिवाइडर से टकराते हुए अनियंत्रित होकर पलट गया। बाइक गड्ढे में पलट गई। वहीं, कार का आधा हिस्सा डिवाइडर झुलता रहा। घटना स्थल पर बाइक चालक विनोद राजभर की मौके पर मौत हो गई।
मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था और अविवाहित था। कासिमाबाद सीओ अनुभव राजर्षि ने बताया कि मृतक के चाचा हरिऔतार राजभर ने कार चालक बिहार के पटना स्थित शास्त्रीनगर निवासी विक्रांत मनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Trending Videos
वह बुआ के घर गोविंदपुरकीरत गांव जा रहा था। वहीं, कार में फंसकर बाइक करीब 50 मीटर तक डिवाइडर से टकराते हुए गड्ढे में चली गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष तारावती यादव ने बताया कि शादियाबाद थाना क्षेत्र के सुजनीपुर गांव निवासी हरिऔतार राजभर ने तहरीर देकर जानकारी दी कि भतीजा विनोद राजभर शुक्रवार की रात अपने घर से अपने बुआ के घर क्षेत्र के गोविंदपुरकीरत गांव निवासी महेंद्र राजभर के घर जा रहा था। जैसे ही वह बाइक से रात 10.30 बजे फोरलेन मार्ग के कछुहरा गांव स्थित नहर पुलिया के पास पहुंचा, तभी तीव्रगति से गाजीपुर की ओर से मऊ के तरफ जा रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने बाइक को धक्का मार दिया।
बाइक सवार करीब 50 मीटर तक घसीटते हुए डिवाइडर से टकराते हुए अनियंत्रित होकर पलट गया। बाइक गड्ढे में पलट गई। वहीं, कार का आधा हिस्सा डिवाइडर झुलता रहा। घटना स्थल पर बाइक चालक विनोद राजभर की मौके पर मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था और अविवाहित था। कासिमाबाद सीओ अनुभव राजर्षि ने बताया कि मृतक के चाचा हरिऔतार राजभर ने कार चालक बिहार के पटना स्थित शास्त्रीनगर निवासी विक्रांत मनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।