{"_id":"6962adbf93da144d1a0c3333","slug":"players-should-register-for-trials-through-the-portal-ghazipur-news-c-313-1-svns1019-145346-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghazipur News: ट्रायल के लिए पोर्टल से पंजीकरण कराएं खिलाड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghazipur News: ट्रायल के लिए पोर्टल से पंजीकरण कराएं खिलाड़ी
विज्ञापन
विज्ञापन
आगामी सत्र 2026-27 के ट्रायल के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से खिलाड़ियों के ऑनलाइन पंजीकरण के लिए पोर्टल शनिवार से शुरू कर दिया गया। गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (जीडीसीए) के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने खिलाड़ियों से कहा कि इच्छुक खिलाड़ी अपना पंजीकरण शीघ्र कर लें।
उन्होंने बताया कि एसोसिएशन की ओर से जारी पोर्टल पर खिलाड़ी अपने मोबाइल नंबर से ओटीपी के माध्यम से पंजीकरण करेंगे। एक मोबाइल नंबर से एक ही खिलाड़ी का पंजीकरण किया जा सकता है। इस दौरान खिलाड़ी को अपना वर्तमान फोटो, आधार कार्ड तथा डिजिटल प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा। पंजीकरण प्रक्रिया पूरा होने के बाद सभी पंजीकृत खिलाड़ियों को पोर्टल से पंजीकरण संख्या (आईडी) प्राप्त होगी। विगत वर्ष में पंजीकृत ख़िलाड़ी अपने उस मोबाइल नंबर का प्रयोग करेंगे, जिन्हें गत वर्ष पंजीकरण के लिए प्रयोग किया गया था। उन्होंने बताया कि शुल्क जमा न करने की दशा में पंजीकरण शून्य माना जाएगा। उन्हीं खिलाड़ियों को प्रतिभाग करने का अवसर प्रदान किया जाएगा जिनके आवेदन मंडल कार्यालय की ओर से स्वीकृत होंगे। पंजीकरण प्रक्रिया पूरा करने में आ रही असुविधा तथा अधिक जानकारी के लिए खिलाड़ी अथवा उनके अभिभावक जिले में मंडल कार्यालय में रंजन सिंह के मोबाइल नंबर- 7007684929, मऊ में आर्यन सिंह के 9151625409 तथा बलिया के अजित कुमार सिंह के 9616110058-9580702880 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। पंजीकरण केवल ऑनलाइन माध्यम से ही मान्य है। जीडीसीए के अध्यक्ष ने बताया कि एसोसिएशन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार अंडर-14 वर्ग के अंतर्गत खिलाड़ी की जन्मतिथि एक सितंबर 2012 से 31 अगस्त 2015 के बीच होनी चाहिए। इसी क्रम में अंडर-15 (महिला) के लिए एक सितंबर 2011 से 31 अगस्त 2014, अंडर-16 के लिए एक सितंबर 2010 से 31 अगस्त 2012, अंडर-19 वर्ग के खिलाड़ियों की जन्मतिथि एक सितंबर 2007 अथवा उसके बाद तथा अंडर-23 वर्ग के लिए खिलाड़ियों की जन्मतिथि एक सितंबर 2002 अथवा उसके बाद की होनी चाहिए। बताया कि सीनियर वर्ग के लिए खिलाड़ी की जन्मतिथि एक सितंबर 2003 से पहले की होनी चाहिए।
Trending Videos
उन्होंने बताया कि एसोसिएशन की ओर से जारी पोर्टल पर खिलाड़ी अपने मोबाइल नंबर से ओटीपी के माध्यम से पंजीकरण करेंगे। एक मोबाइल नंबर से एक ही खिलाड़ी का पंजीकरण किया जा सकता है। इस दौरान खिलाड़ी को अपना वर्तमान फोटो, आधार कार्ड तथा डिजिटल प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा। पंजीकरण प्रक्रिया पूरा होने के बाद सभी पंजीकृत खिलाड़ियों को पोर्टल से पंजीकरण संख्या (आईडी) प्राप्त होगी। विगत वर्ष में पंजीकृत ख़िलाड़ी अपने उस मोबाइल नंबर का प्रयोग करेंगे, जिन्हें गत वर्ष पंजीकरण के लिए प्रयोग किया गया था। उन्होंने बताया कि शुल्क जमा न करने की दशा में पंजीकरण शून्य माना जाएगा। उन्हीं खिलाड़ियों को प्रतिभाग करने का अवसर प्रदान किया जाएगा जिनके आवेदन मंडल कार्यालय की ओर से स्वीकृत होंगे। पंजीकरण प्रक्रिया पूरा करने में आ रही असुविधा तथा अधिक जानकारी के लिए खिलाड़ी अथवा उनके अभिभावक जिले में मंडल कार्यालय में रंजन सिंह के मोबाइल नंबर- 7007684929, मऊ में आर्यन सिंह के 9151625409 तथा बलिया के अजित कुमार सिंह के 9616110058-9580702880 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। पंजीकरण केवल ऑनलाइन माध्यम से ही मान्य है। जीडीसीए के अध्यक्ष ने बताया कि एसोसिएशन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार अंडर-14 वर्ग के अंतर्गत खिलाड़ी की जन्मतिथि एक सितंबर 2012 से 31 अगस्त 2015 के बीच होनी चाहिए। इसी क्रम में अंडर-15 (महिला) के लिए एक सितंबर 2011 से 31 अगस्त 2014, अंडर-16 के लिए एक सितंबर 2010 से 31 अगस्त 2012, अंडर-19 वर्ग के खिलाड़ियों की जन्मतिथि एक सितंबर 2007 अथवा उसके बाद तथा अंडर-23 वर्ग के लिए खिलाड़ियों की जन्मतिथि एक सितंबर 2002 अथवा उसके बाद की होनी चाहिए। बताया कि सीनियर वर्ग के लिए खिलाड़ी की जन्मतिथि एक सितंबर 2003 से पहले की होनी चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन