{"_id":"694060132c3973032002bf91","slug":"250-lakh-rupees-looted-by-attacking-the-car-with-bricks-and-stones-ghazipur-news-c-313-1-svns1020-143901-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghazipur News: ईंट-पत्थर से कार पर हमला कर 2.50 लाख रुपये लूटे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghazipur News: ईंट-पत्थर से कार पर हमला कर 2.50 लाख रुपये लूटे
विज्ञापन
विज्ञापन
कासिमाबाद क्षेत्र के मेख गांव के सामने कासिमाबाद- कठवामोड़ मार्ग पर रविवार की रात करीब 20-25 की संख्या में अज्ञात हमलावरों ने ईंट-पत्थर से कार सवार बस मालिक पर हमला कर दिया। आरोप है कि कार में रखे कागजात और 2.50 लाख रुपये लूटकर कर भाग गए।
पीड़ित ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल नंदकुमार तिवारी ने बताया कि बस मालिक व क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी बृजेश सिंह की ओर से मिली तहरीर के आधार पर छानबीन के दौरान पता चला कि शहबाजपुर गांव में किसी के निधन पर तीन वाहनों से लोग अंतिम संस्कार कर वापस आ रहे थे।
इसी बीच एक सफेद कार में एक काली रंग की कार ने टक्कर मार दी थी। टक्कर के बाद सफेद कार में सवार लोगों ने आगे चले रहे स्कार्पियो सवार को जानकारी देने के साथ काले रंग की कार को रोकने को कहा था।
उधर, सवारों ने पेट्रोल पंप के सामने सड़क पर पेट्रोल पंप के पास स्कार्पियों खड़ी करके जाम लगा दिया। जिसमें बस मालिक की भी काली रंग की कार थी। कोतवाल नंदकुमार तिवारी ने बताया कि दोनों पक्षों की गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
Trending Videos
पीड़ित ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल नंदकुमार तिवारी ने बताया कि बस मालिक व क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी बृजेश सिंह की ओर से मिली तहरीर के आधार पर छानबीन के दौरान पता चला कि शहबाजपुर गांव में किसी के निधन पर तीन वाहनों से लोग अंतिम संस्कार कर वापस आ रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी बीच एक सफेद कार में एक काली रंग की कार ने टक्कर मार दी थी। टक्कर के बाद सफेद कार में सवार लोगों ने आगे चले रहे स्कार्पियो सवार को जानकारी देने के साथ काले रंग की कार को रोकने को कहा था।
उधर, सवारों ने पेट्रोल पंप के सामने सड़क पर पेट्रोल पंप के पास स्कार्पियों खड़ी करके जाम लगा दिया। जिसमें बस मालिक की भी काली रंग की कार थी। कोतवाल नंदकुमार तिवारी ने बताया कि दोनों पक्षों की गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
