{"_id":"69405faccc4b1d03b108c0de","slug":"students-received-rs-48-lakh-for-new-books-in-the-library-ghazipur-news-c-313-1-svns1019-143918-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghazipur News: छात्रों को लाइब्रेरी में नई पुस्तकों के लिए मिले 4 लाख 80 हजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghazipur News: छात्रों को लाइब्रेरी में नई पुस्तकों के लिए मिले 4 लाख 80 हजार
विज्ञापन
विज्ञापन
जिले के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें पुस्तकालय में नई किताबें पढ़ने को मिलेगी। इसके लिए जिले के 28 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में पुस्तकें खरीदने के लिए 4 लाख 80 हजार की धनराशि मिली है।
माध्यमिक शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के लिए सरकार की तरफ से तमाम जतन किए जा रहे हैं। विद्यालयों का कायाकल्प करने के साथ ही छात्र-छात्राओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है।
जिले में 28 राजकीय माध्यमिक विद्यालय संचालित हैं। इनमें 12 राजकीय इंटर कालेज जिसमें 11 बालिकाओं के तथा एक बालकों का है। इसके अलावा 16 राजकीय हाईस्कूल संचालित हैं।
इन विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए पुस्तकालयों में अब और रुचिपूर्ण और ज्ञानवर्द्धक पुस्तकों का समावेश किया जाएगा। इसके लिए इन विद्यालयों की लाइब्रेरी में अब नई पुस्तकें खरीदी जाएगी। अभी तक नेशनल बुक ट्रस्ट की तरफ से किताबें उपलब्ध कराई जाती रही हैं।
इसी क्रम में अब इन स्कूलों को प्रतियोगी और ज्ञानवर्द्धक पुस्तकें खरीदने के लिए धनराशि उपलब्ध कराई गई है। प्रत्येक इंटर कालेज के लिए 20-20 हजार की दर से 2 लाख 40 हजार तथा सभी राजकीय हाईस्कूल के लिए 15-15 हजार की दर से 2 लाख 40 हजार सहित कुल 4 लाख 80 हजार जिले को उपलब्ध कराया गया है।
जिला समन्वयक (माध्यमिक शिक्षा) कुश राय ने बताया कि सभी राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को निर्धारित धनराशि उपलब्ध करा दी गई है।
Trending Videos
माध्यमिक शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के लिए सरकार की तरफ से तमाम जतन किए जा रहे हैं। विद्यालयों का कायाकल्प करने के साथ ही छात्र-छात्राओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिले में 28 राजकीय माध्यमिक विद्यालय संचालित हैं। इनमें 12 राजकीय इंटर कालेज जिसमें 11 बालिकाओं के तथा एक बालकों का है। इसके अलावा 16 राजकीय हाईस्कूल संचालित हैं।
इन विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए पुस्तकालयों में अब और रुचिपूर्ण और ज्ञानवर्द्धक पुस्तकों का समावेश किया जाएगा। इसके लिए इन विद्यालयों की लाइब्रेरी में अब नई पुस्तकें खरीदी जाएगी। अभी तक नेशनल बुक ट्रस्ट की तरफ से किताबें उपलब्ध कराई जाती रही हैं।
इसी क्रम में अब इन स्कूलों को प्रतियोगी और ज्ञानवर्द्धक पुस्तकें खरीदने के लिए धनराशि उपलब्ध कराई गई है। प्रत्येक इंटर कालेज के लिए 20-20 हजार की दर से 2 लाख 40 हजार तथा सभी राजकीय हाईस्कूल के लिए 15-15 हजार की दर से 2 लाख 40 हजार सहित कुल 4 लाख 80 हजार जिले को उपलब्ध कराया गया है।
जिला समन्वयक (माध्यमिक शिक्षा) कुश राय ने बताया कि सभी राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को निर्धारित धनराशि उपलब्ध करा दी गई है।
