{"_id":"69405f66af585060ac065316","slug":"farmers-are-troubled-due-to-wrong-policies-of-the-government-former-mla-ghazipur-news-c-313-1-svns1019-143911-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"सरकार की गलत नीतियों के चलते किसान परेशान : पूर्व विधायक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सरकार की गलत नीतियों के चलते किसान परेशान : पूर्व विधायक
विज्ञापन
विज्ञापन
उत्तर प्रदेश किसान सभा की मुहम्मदाबाद ब्लॉक कमेटी की तरफ से किसान पंचायत सोमवार को मोलनापुर चट्टी पर आयोजित की गई। मुख्य वक्ता किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व विधायक राजेंद्र यादव ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के चलते किसान परेशान हैं।
सरकार पूंजीपतियों का 16 लाख करोड़ कर्ज माफ कर चुकी है। किसान सभा मांग करती है कि किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ किया जाए।किसान, बुनकर, दस्तकार जिसकी उम्र 60 वर्ष पूरा हो गई है स्त्री या पुरुष दोनों को 10000 मासिक पेंशन दिया जाए।
बताया कि 23 दिसंबर को बोगना में किसान पंचायत होगी। 28 दिसंबर को सदर ब्लाक का सम्मेलन आयोजित होगा। 2 जनवरी को विद्युत उपकेंद्र कासिमाबाद पर प्रदर्शन किया जाएगा।
17 जनवरी को सदर एवं 18 जनवरी को मरदह ब्लॉक का सम्मेलन होगा। 19 को मनिहारी में किसान पंचायत का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में किसान सभा के उपाध्यक्ष राजदेव यादव, मीडिया प्रभारी घूरा यादव, अजय मिश्रा, नेपाल यादव आदि ने विचार व्यक्त किया। अध्यक्षता राजेंद्र कुशवाहा ने की।
Trending Videos
सरकार पूंजीपतियों का 16 लाख करोड़ कर्ज माफ कर चुकी है। किसान सभा मांग करती है कि किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ किया जाए।किसान, बुनकर, दस्तकार जिसकी उम्र 60 वर्ष पूरा हो गई है स्त्री या पुरुष दोनों को 10000 मासिक पेंशन दिया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया कि 23 दिसंबर को बोगना में किसान पंचायत होगी। 28 दिसंबर को सदर ब्लाक का सम्मेलन आयोजित होगा। 2 जनवरी को विद्युत उपकेंद्र कासिमाबाद पर प्रदर्शन किया जाएगा।
17 जनवरी को सदर एवं 18 जनवरी को मरदह ब्लॉक का सम्मेलन होगा। 19 को मनिहारी में किसान पंचायत का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में किसान सभा के उपाध्यक्ष राजदेव यादव, मीडिया प्रभारी घूरा यादव, अजय मिश्रा, नेपाल यादव आदि ने विचार व्यक्त किया। अध्यक्षता राजेंद्र कुशवाहा ने की।
