यूपी में मर्डर: नकाबपोश बाइक सवार ने बुझा दिया 'दीपक', छाती व सिर में मारी गोली; पापा हो रहे बार-बार बेहोश
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजनारायण ने बताया कि वर्ष 2022 में दीपक राजभर छेड़खानी के मामले में जेल गया था। हत्या के कारणों के पीछे इस एंगल को भी खंगाला जा रहा है।
विस्तार
यूपी के गाजीपुर स्थित कोतवाली क्षेत्र के बेलसड़ी और गेहूड़ी गांव के बीच देई मां मंदिर के पास रविवार की शाम करीब 5.45 बजे बाइक सवार नकाबपोश अज्ञात हत्यारे ने दीपक राजभर (25) के छाती और सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर भाग गए। उधर, सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने बीयर की दो और एक अंग्रेजी शराब की खाली बोतल के अलावा दो गिलास, एक नमकीन का पैकेट व पानी की एक खाली बोतल के साथ मृतक के पैंट के पॉकेट से मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस परिजनों एवं ग्रामीणों से पूछताछ कर हत्या के कारणों की तलाश में जुटी हैं।
नकाबपोश बाइक सवार के साथ गया था दीपक
प्रभारी निरीक्षक राजनारायण ने बताया कि परिजनों एवं ग्रामीणों से पूछताछ में अब तक जो तथ्य सामने आया है, उसके अनुसार रविवार को बेलसड़ी गांव निवासी दीपक राजभर घर पर था। उसके मोबाइल फोन पर किसी का फोन आया। इसके बाद दीपक राजभर पैदल ही बेलसड़ी चट्टी पर करीब शाम 4.30 बजे पहुंना। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि ग्रामीणों से पूछताछ और छानबीन में यह पता चला कि बेलसड़ी चट्टी पर एक नकाबपोश बाइक सवार आया। इसके बाद दीपक राजभर बाइक पर बैठकर उसके साथ कासिमाबाद-मरदह मार्ग की ओर चला गया।
मौके पर पुलिस का क्या क्या मिला
शाम करीब 5.45 पर गोली चलने की आवाज सुनाई तो ग्रामीण बेलसड़ी और गेहूड़ी गांव के बीच देई मां मंदिर के पास पहुंचे तो दीपक मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। घटना स्थल पर छानबीन कर रहे उपनिरीक्षक मुहम्मद अतहर ने बताया कि दीपक राजभर के सीने और सिर में गोली लगी हुई थी। साथ ही वहां जमीन पर खाली दो बीयर की बोतल, एक शराब की बोतल, एक पानी की बोतल, दो गिलास, एक नमकीन के पैकेट के अलावा मृतक के पैंट के पॉकेट से मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है।
जल्द होगा हत्याकांड का खुलासा
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर मॉर्च्यूरी हाउस भेज दिया गया है। कासिमाबाद सीओ अनुभव राजर्षि ने बताया कि युवक की नकाबपोश अज्ञात हत्यारे गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना स्थल की छानबीन करने के अलावा हत्या के कारणों की तलाश के लिए परिजनों एवं ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।
छेड़खानी के मामले में दीपक गया था जेल
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजनारायण ने बताया कि वर्ष 2022 में दीपक राजभर छेड़खानी के मामले में जेल गया था। हत्या के कारणों के पीछे इस एंगल को भी खंगाला जा रहा है। यहीं नहीं बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है, जिससे हत्यारे को चिह्नित किया जा सके। बरहाल पुलिस मृतक के पुराने रिकॉर्ड और परिजनों से बातचीत करके पूरे मामले को खंगालने में जुटी हुई है।
दो भाइयों में बड़ा था दीपक
बेलसड़ी गांव निवासी रामअवतार राजभर ने बताया कि दीपक राजभर दो पुत्रों में सबसे बड़ा था। उसके बहन की शादी काफी पहले ही हो चुकी है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही मां चिंतन देवी, भाई संदीप राजभर सहित परिजनों के रोने-बिलखने से दरवाजे पर ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई थी। पिता रामअवतार पुत्र के शव को देखकर बार-बार अचेत हो जा रहे थे। गांव के लोग व रिश्तेदार परिजनों को समझाने बुझाने में जुटे हुए थे।
एएसपी का बयान
हत्या के पीछे कारणों का पता लगाया जा रहा है। परिजनों एवं ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। घटना स्थल पर गहनता पूर्वक जांच करने के बाद पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है। मृतक के परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई होगी। -अतुल सोनकर, एएसपी ग्रामीण