{"_id":"695191a50601413fb203aba6","slug":"cold-weather-worsens-health-increasing-number-of-patients-in-hospitals-ghazipur-news-c-313-1-aur1004-144659-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghazipur News: ठंड से बिगड़ रही सेहत, अस्पतालों में बढ़े मरीज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghazipur News: ठंड से बिगड़ रही सेहत, अस्पतालों में बढ़े मरीज
विज्ञापन
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह में जांच के बाद मरीजों को दवा लिखते डॉ सर्वेश कुमार। संवाद
विज्ञापन
गाजीपुर। भीषण ठंड से लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है। सर्दी-जुकाम, बुखार की चपेट में लोग आ रहे हैं। रविवार को जिले के 62 स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में ऐसे मरीजों की भीड़ रही। कुल 2389 मरीजों का मेले में इलाज किया गया और उन्हें दवाएं भी दी गईं।
मरदह : विकासखंड क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कुल 107 मरीजों ने परीक्षण के बाद निशुल्क दवा प्राप्त किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह के डॉ. सर्वेश कुमार ने बताया कि, जनआरोग्य मेले में 34 मरीज पहुंचे थे। इनमें से ज्यादातर मरीजों बुखार, खांसी, जुकाम, पेट दर्द, दाद-खुजली से पीड़ित थे।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मटेहूं के डॉ. राजीव गोड़ ने बताया कि, जनआरोग्य मेले में 26 मरीज पहुंचे थे। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाडेयपुर राधे के डॉ. आसिफ लारी ने बताया कि मेले में 22 मरीज पहुंचे थे,
जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अविसहन के डॉ. इमरान उस्मानी ने बताया कि, मेले में 25 मरीजों का इलाज कर उनमें दवा वितरीत की गई।
नंदगंज : नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मेडिकल ऑफिसर डॉ. शालिनी भाष्कर ने बताया कि 57 मरीज आए थे, जिनमें ज्यादातर सर्दी-जुकाम, बुखार से पीड़ित थे। वहीं, नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहेड़ी के प्रभारी चिकित्सधिकारी डॉ. सूर्य नागवंशी ने बतया कि, स्वास्थ्य मेले में 57 मरीजों पहुंचे थे। इस मौके पर अस्पताल के पूरे स्टॉफ मौजूद थे।
भांवरकोल : विकासखंड क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुखडेहरा में 13 और स्वास्थ्य केंद्र वीरपुर में 39 मरीज पहुंचे थे। यहां भी सर्दी-जुकाम, खांसी, बुखार, पेट दर्द पीड़ितों की संख्या ज्यादा थी।
Trending Videos
मरदह : विकासखंड क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कुल 107 मरीजों ने परीक्षण के बाद निशुल्क दवा प्राप्त किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह के डॉ. सर्वेश कुमार ने बताया कि, जनआरोग्य मेले में 34 मरीज पहुंचे थे। इनमें से ज्यादातर मरीजों बुखार, खांसी, जुकाम, पेट दर्द, दाद-खुजली से पीड़ित थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मटेहूं के डॉ. राजीव गोड़ ने बताया कि, जनआरोग्य मेले में 26 मरीज पहुंचे थे। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाडेयपुर राधे के डॉ. आसिफ लारी ने बताया कि मेले में 22 मरीज पहुंचे थे,
जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अविसहन के डॉ. इमरान उस्मानी ने बताया कि, मेले में 25 मरीजों का इलाज कर उनमें दवा वितरीत की गई।
नंदगंज : नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मेडिकल ऑफिसर डॉ. शालिनी भाष्कर ने बताया कि 57 मरीज आए थे, जिनमें ज्यादातर सर्दी-जुकाम, बुखार से पीड़ित थे। वहीं, नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहेड़ी के प्रभारी चिकित्सधिकारी डॉ. सूर्य नागवंशी ने बतया कि, स्वास्थ्य मेले में 57 मरीजों पहुंचे थे। इस मौके पर अस्पताल के पूरे स्टॉफ मौजूद थे।
भांवरकोल : विकासखंड क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुखडेहरा में 13 और स्वास्थ्य केंद्र वीरपुर में 39 मरीज पहुंचे थे। यहां भी सर्दी-जुकाम, खांसी, बुखार, पेट दर्द पीड़ितों की संख्या ज्यादा थी।
