{"_id":"6951920eba5f836c30045a35","slug":"shreya-ayush-and-anirudh-captured-the-trophy-ghazipur-news-c-313-1-aur1004-144644-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghazipur News: श्रेया, आयुष और अनिरुद्ध ने ट्रॉंफी पर जमाया कब्जा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghazipur News: श्रेया, आयुष और अनिरुद्ध ने ट्रॉंफी पर जमाया कब्जा
विज्ञापन
विज्ञापन
गाजीपुर। शहर के गोराबाजार स्थित नेहरू स्टेडियम के इंडोर हॉल में रविवार को दो दिवसीय जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप का समापन हुआ।
प्रतियोगिता में बालिकाओं का फाइनल मुकाबला श्रेया व संजना के बीच खेला गया। इसमें श्रेया ने संजना को सीधे सेटों में 21-17, 21-18 से हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
प्रतियोगिता के अंडर-13 आयुवर्ग का खिताबी मुकाबला आयुष और अयांश के बीच खेला गया। इसमें आयुष ने अयांश को दो सेटों तक चले मुकाबले में 21-17, 21-15 से हराया। अंडर-17 आयुवर्ग का फाइनल अनिरूद्ध यादव और नितिन के बीच खेला गया। इसमें अनिरूद्ध यादव ने नितिन को तीन सेटों तक चले मुकाबले में 21-14, 16-21, 21-18 से हराया।
अंडर-50 आयुवर्ग के युगल मुकाबला का फाइनल त्रिभुवन व पंकज और राजेश अग्रहरी व विनीत की जोड़ी के बीच खेला गया। इसमें त्रिभुवन व पंकज की जोड़ी ने सीधे सेटों में 21-14, 21-14 से जीत दर्ज की।
अंडर-35 आयुवर्ग के युगल मुकाबला का फाइनल प्रमोद चौहान व शिवशंकर और आशीष व अर्पित की जोड़ी के बीच खेला गया।
इसमें प्रमोद चौहान व शिवशंकर की जोड़ी ने सीधे सेटों में 21-12, 21-17 से जीत दर्जकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त एसडीएम विनोद जोशी व डॉ. अर्चना यादव ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान किया।
इस मौके पर जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष प्रह्लाद राय, संयोजक बृजेश यादव, डॉ. विजेंद्र सिंह, नेहरू स्टेडियम के बैडमिंटन प्रशिक्षक चंदन यादव, डॉ. सुनील गुप्ता, गौरव, आदि मौजूद रहे।
अंत में जिला बैडमिंटन संघ के सचिव संतोष कुमार वर्मा ने सभी खिलाड़ियों व आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
Trending Videos
प्रतियोगिता में बालिकाओं का फाइनल मुकाबला श्रेया व संजना के बीच खेला गया। इसमें श्रेया ने संजना को सीधे सेटों में 21-17, 21-18 से हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
प्रतियोगिता के अंडर-13 आयुवर्ग का खिताबी मुकाबला आयुष और अयांश के बीच खेला गया। इसमें आयुष ने अयांश को दो सेटों तक चले मुकाबले में 21-17, 21-15 से हराया। अंडर-17 आयुवर्ग का फाइनल अनिरूद्ध यादव और नितिन के बीच खेला गया। इसमें अनिरूद्ध यादव ने नितिन को तीन सेटों तक चले मुकाबले में 21-14, 16-21, 21-18 से हराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अंडर-50 आयुवर्ग के युगल मुकाबला का फाइनल त्रिभुवन व पंकज और राजेश अग्रहरी व विनीत की जोड़ी के बीच खेला गया। इसमें त्रिभुवन व पंकज की जोड़ी ने सीधे सेटों में 21-14, 21-14 से जीत दर्ज की।
अंडर-35 आयुवर्ग के युगल मुकाबला का फाइनल प्रमोद चौहान व शिवशंकर और आशीष व अर्पित की जोड़ी के बीच खेला गया।
इसमें प्रमोद चौहान व शिवशंकर की जोड़ी ने सीधे सेटों में 21-12, 21-17 से जीत दर्जकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त एसडीएम विनोद जोशी व डॉ. अर्चना यादव ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान किया।
इस मौके पर जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष प्रह्लाद राय, संयोजक बृजेश यादव, डॉ. विजेंद्र सिंह, नेहरू स्टेडियम के बैडमिंटन प्रशिक्षक चंदन यादव, डॉ. सुनील गुप्ता, गौरव, आदि मौजूद रहे।
अंत में जिला बैडमिंटन संघ के सचिव संतोष कुमार वर्मा ने सभी खिलाड़ियों व आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
