{"_id":"6951916e09c3faa4ba0e5da1","slug":"toilets-to-be-built-in-eight-pm-shri-schools-at-a-cost-of-rs-186-crore-ghazipur-news-c-313-1-svns1019-144634-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghazipur News: आठ पीएमश्री स्कूलों में 1.86 करोड़ से बनेंगे शौचालय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghazipur News: आठ पीएमश्री स्कूलों में 1.86 करोड़ से बनेंगे शौचालय
विज्ञापन
विज्ञापन
गाजीपुर। जिले के दूसरे चरण में चयनित आठ पीएम-श्री विद्यालयों में 1 करोड़ 86 हजार रुपये से शौचालय बनाए जाएंगे। चयनित विद्यालयों में छात्र और छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालयों का निर्माण कराया जाएगा।
योजना के अनुसार बालक यूनिट में तीन शौचालय, एक दिव्यांग शौचालय एवं यूरिनल और दो वाश बेसिन बनाए जाएंगे। इसी तरह बालिका शौचालय में दो शौचालय, एक दिव्यांग शौचालय एवं एक यूरिनल और दो वाश बेसिन बनाया जाएगा।
इसके निर्माण के दौरान सीवरेज सिस्टम के अंतर्गत सेप्टिक टैंक एवं सोक पिट का निर्माण भी किया जाएगा।जिले में दो चरणों में 32 पीएम-श्री स्कूलों का चयन किया गया है।
इनमें पहले चरण में 20 और दूसरे में 12 विद्यालय शामिल हैं। इनमें हाईटेक क्लास, आधुनिक लैब, स्मार्ट क्लास, बिल्डिंग, साफ-सफाई की व्यवस्था और खेल मैदान आदि की सुविधा उन्नत की जा रही है। इसके अलावा रोजगार परक शिक्षा एवं इंटर्नशिप की सुविधा भी प्राप्त होगी। सभी छात्रों की जानकारी पीएम-श्री पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी। ये अन्य सरकारी स्कूलों के लिए रोल मॉडल होंगे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपासना रानी वर्मा ने बताया कि पीएम-श्री स्कूलों में शौचालय यूनिट बनाए जाने हैं। इसके लिए एक करोड़ 86 हजार रुपये का बजट मिल गया है। जल्द ही बजट विद्यालयों के एसएमसी खाते में भेज दिया जाएगा। यह निर्माण प्रधानाध्यापक की देखरेख में होंगे।
Trending Videos
योजना के अनुसार बालक यूनिट में तीन शौचालय, एक दिव्यांग शौचालय एवं यूरिनल और दो वाश बेसिन बनाए जाएंगे। इसी तरह बालिका शौचालय में दो शौचालय, एक दिव्यांग शौचालय एवं एक यूरिनल और दो वाश बेसिन बनाया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके निर्माण के दौरान सीवरेज सिस्टम के अंतर्गत सेप्टिक टैंक एवं सोक पिट का निर्माण भी किया जाएगा।जिले में दो चरणों में 32 पीएम-श्री स्कूलों का चयन किया गया है।
इनमें पहले चरण में 20 और दूसरे में 12 विद्यालय शामिल हैं। इनमें हाईटेक क्लास, आधुनिक लैब, स्मार्ट क्लास, बिल्डिंग, साफ-सफाई की व्यवस्था और खेल मैदान आदि की सुविधा उन्नत की जा रही है। इसके अलावा रोजगार परक शिक्षा एवं इंटर्नशिप की सुविधा भी प्राप्त होगी। सभी छात्रों की जानकारी पीएम-श्री पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी। ये अन्य सरकारी स्कूलों के लिए रोल मॉडल होंगे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपासना रानी वर्मा ने बताया कि पीएम-श्री स्कूलों में शौचालय यूनिट बनाए जाने हैं। इसके लिए एक करोड़ 86 हजार रुपये का बजट मिल गया है। जल्द ही बजट विद्यालयों के एसएमसी खाते में भेज दिया जाएगा। यह निर्माण प्रधानाध्यापक की देखरेख में होंगे।
