सेवराई। तहसील स्थित स्व. चंद्रशेखर जी पूर्व प्रधानमंत्री स्मारक महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट दिल्ली में होने वाली गणतंत्र दिवस परेड तो एक कैडेट जयपुर में होने वाली आर्मी डे परेड में भाग लेगा। कठिन प्रक्रिया को पार करते हुए तीनों ने चयन में सफलता हासिल की है।
महाविद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार दूबे ने बताया कि अंडर ऑफिसर मनीषा गुप्ता का चयन 15 जनवरी को जयपुर में होने आर्मी डे परेड के लिए हुआ है।
वहीं, लीडिंग कैडेट अनीश गुप्ता और प्रीतम कुमार कनौजिया का चयन 26 जनवरी को नई दिल्ली में होने वाली गणतंत्र दिवस परेड के लिए किया गया है।
उन्होंने बताया कि तीनों ने अथक परिश्रम, अनुशासन और उत्कृष्ट परेड प्रदर्शन के बल पर यह उपलब्धि हासिल की है। प्राचार्य के साथ एनसीसी अधिकारी और शिक्षकों ने चयनित कैडेट को बधाई दी।

स्व. चंद्रशेखर जी पूर्व प्रधानमंत्री स्मारक महाविद्यालय सेवराई का एनसीसी----कैडेट प्रीतम कुमार

स्व. चंद्रशेखर जी पूर्व प्रधानमंत्री स्मारक महाविद्यालय सेवराई का एनसीसी----कैडेट प्रीतम कुमार