{"_id":"692c8d83fdf1f29ae50526fb","slug":"drinking-water-pipeline-will-be-replaced-in-saidpur-after-40-years-ghazipur-news-c-313-1-gzp1001-143036-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghazipur News: सैदपुर में 40 वर्ष बाद बदली जाएगी पेयजल पाइप लाइन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghazipur News: सैदपुर में 40 वर्ष बाद बदली जाएगी पेयजल पाइप लाइन
विज्ञापन
विज्ञापन
गाजीपुर। सैदपुर नगर पंचायत क्षेत्र में पेयजलापूर्ति के लिए नई पाइप लाइन बिछाने और पानी टंकियों के निर्माण के लिए सर्वे शुरू हो गया है। एक महीने तक सर्वे चलेगा। इसके बाद नई पाइप लाइन बिछाने व पानी टंकियों के निर्माण शुरू हो जाएगा। यह प्रोजेक्ट 27 करोड़ रुपये का है। सैदपुर नगर पंचायत में 15 वार्ड हैं। इन वार्डों में करीब 30 हजार की आबादी रहती है। इतनी बड़ी आबादी को पेयजलापूर्ति के लिए बिछीं पाइप लाइनें करीब 40 वर्ष पुरानी हैं। एक बार भी इनको नहीं बदला गया है। इससे कई जगहों पर पाइफ जर्जर हो चुकी हैं। जंक लगे पाइप लाइनों से गंदा पानी घरों में आता है। लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए अमृत 2.0 योजना के तहत 42 किलोमीटर नई पाइप लाइन बिछाई जाएगी। इसको लेकर टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है। सर्वे में इस बात को तय किया जाएगा कि पाइप लाइन मार्गों के किस हिस्से से बिछाई जाएगी। इस दौरान विवादित स्थानों को भी चिह्नित किया जाएगा। सर्वे में इस बात का खाका तैयार किया जाएगा कि प्रोजेक्ट को जमीन पर उतारने पर किसी प्रकार की कोई अड़चन न आने पाए। साथ ही होम कनेक्शन देने के लिए मकानों की स्थिति वगैरह का भी आकलन किया जाएगा। पाइप लाइन बिछाने की जिम्मेदारी जल निगम शहरी को दी गई है। जल निगम शहरी का दावा है कि सर्वे का कार्य एक महीने में पूरा हो जाएगा। इसके बाद पाइप लाइन बिछाए जाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
पानी की तीन टंकियां बनेंगी-गाजीपुर। सैदपुर नगर पंचायत में पेयजलापूर्ति के लिए 42 किलोमीटर नई पाइप लाइन बिछाने के साथ ही तीन पानी टंकियों का निर्माण किया जाएगा। इनकी क्षमता क्रमश: 250, 700 व 800 किलोलीटर होगी। दो पानी टंकियों का निर्माण सैदपुर नगर पंचायत परिसर व एक का निर्माण रेलवे लाइन उस पार किया जाएगा।
अमृत 2.0 योजना के तहत सैदपुर नगर पंचायत क्षेत्र में पेयजलापूर्ति के लिए नई पाइप लाइन बिछाने व पानी टंकियों के निर्माण को लेकर टेंडर हो चुका है। वर्तमान में सर्वे चल रहा है। सर्वे एक महीना में पूरा हो जाएगा। - पीयूष मौर्या, अधिशासी अभियंता जलनिगम शहरी
Trending Videos
पानी की तीन टंकियां बनेंगी-गाजीपुर। सैदपुर नगर पंचायत में पेयजलापूर्ति के लिए 42 किलोमीटर नई पाइप लाइन बिछाने के साथ ही तीन पानी टंकियों का निर्माण किया जाएगा। इनकी क्षमता क्रमश: 250, 700 व 800 किलोलीटर होगी। दो पानी टंकियों का निर्माण सैदपुर नगर पंचायत परिसर व एक का निर्माण रेलवे लाइन उस पार किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
अमृत 2.0 योजना के तहत सैदपुर नगर पंचायत क्षेत्र में पेयजलापूर्ति के लिए नई पाइप लाइन बिछाने व पानी टंकियों के निर्माण को लेकर टेंडर हो चुका है। वर्तमान में सर्वे चल रहा है। सर्वे एक महीना में पूरा हो जाएगा। - पीयूष मौर्या, अधिशासी अभियंता जलनिगम शहरी