{"_id":"6954388a0424671f7a0cc1fd","slug":"fir-against-six-named-persons-seven-unknown-persons-including-former-zilla-panchayat-member-ghazipur-news-c-313-1-svns1020-144757-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghazipur News: पूर्व जिपं सदस्य समेत छह नामजद, सात अज्ञात पर प्राथमिकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghazipur News: पूर्व जिपं सदस्य समेत छह नामजद, सात अज्ञात पर प्राथमिकी
विज्ञापन
विज्ञापन
भड़सर। जंगीपुर थाना क्षेत्र में जमीन के विवाद में पुलिस ने सोमवार की देर शाम पीड़ित की तहरीर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य बजरंगी यादव सहित छह नामजद और सात अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। यह कार्रवाई शहर कोतवाली क्षेत्र के खोदाईपुरा निवासी अब्दुस समद की तहरीर पर की गई।
अब्दुस समद ने तहरीर में बताया कि नगवा उर्फ कटैला में उनकी बुआ अर्शिया बीबी पत्नी सैय्यद अहमद हाशमी के नाम भूमि है, जिस पर वह वर्षों से काबिज हैं। राजस्व विभाग द्वारा सीमांकन कर पत्थर गढ़ी भी कराई जा चुकी है। इसके बाद बीते करीब 15 दिनों से उक्त भूमि पर दीवार निर्माण का कार्य चल रहा था।
आरोप है कि 24 दिसंबर की शाम करीब छह बजे नन्हक यादव, बजरंगी यादव, संदीप यादव, अभिमन्यु यादव, राहुल यादव, अनुराग यादव सहित अन्य अज्ञात लोग मौके पर पहुंचे और सीमांकन का पत्थर उखाड़ने उखाड़कर फेंक दिया। 25 दिसंबर को निर्माण कार्य को जबरन रोक दिया गया। विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई और पीड़ित को दौड़ा लिया गया।
थानाध्यक्ष शिवमणि त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य बजरंगी यादव, नन्हक यादव, संदीप यादव, अभिमन्यु यादव, राहुल यादव और अनुराग यादव के खिलाफ नामजद तथा सात अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं, पूर्व जिला पंचायत सदस्य बजरंगी यादव का कहना है कि पुलिस ने सजिशन उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। उन्हें किसी मामले की जानकारी नहीं है और उन पर कोई मामला बनता ही नहीं है।
-- -- -- -- -- -- -
Trending Videos
अब्दुस समद ने तहरीर में बताया कि नगवा उर्फ कटैला में उनकी बुआ अर्शिया बीबी पत्नी सैय्यद अहमद हाशमी के नाम भूमि है, जिस पर वह वर्षों से काबिज हैं। राजस्व विभाग द्वारा सीमांकन कर पत्थर गढ़ी भी कराई जा चुकी है। इसके बाद बीते करीब 15 दिनों से उक्त भूमि पर दीवार निर्माण का कार्य चल रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि 24 दिसंबर की शाम करीब छह बजे नन्हक यादव, बजरंगी यादव, संदीप यादव, अभिमन्यु यादव, राहुल यादव, अनुराग यादव सहित अन्य अज्ञात लोग मौके पर पहुंचे और सीमांकन का पत्थर उखाड़ने उखाड़कर फेंक दिया। 25 दिसंबर को निर्माण कार्य को जबरन रोक दिया गया। विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई और पीड़ित को दौड़ा लिया गया।
थानाध्यक्ष शिवमणि त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य बजरंगी यादव, नन्हक यादव, संदीप यादव, अभिमन्यु यादव, राहुल यादव और अनुराग यादव के खिलाफ नामजद तथा सात अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं, पूर्व जिला पंचायत सदस्य बजरंगी यादव का कहना है कि पुलिस ने सजिशन उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। उन्हें किसी मामले की जानकारी नहीं है और उन पर कोई मामला बनता ही नहीं है।
