{"_id":"695494479d505c73f10b339d","slug":"innocent-brother-and-sister-were-bitten-by-a-snake-while-they-were-sleeping-both-died-in-ghazipur-2025-12-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"मासूम भाई-बहन की सांप के काटने से मौत डंसा: मां के साथ सोए थे दोनों बच्चे... दूध पीने के लिए जगाया तो नहीं उठे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मासूम भाई-बहन की सांप के काटने से मौत डंसा: मां के साथ सोए थे दोनों बच्चे... दूध पीने के लिए जगाया तो नहीं उठे
अमर उजाला नेटवर्क, गाजीपुर
Published by: शाहरुख खान
Updated Wed, 31 Dec 2025 09:19 AM IST
विज्ञापन
सार
यूपी के गाजीपुर जिले में सोते समय मासूम भाई-बहन को सांप ने काट लिया। दोनों मासूमों की मौत हो गई। दोनों मां के साथ सोए थे। दूध पीने के लिए जगाया तो नहीं उठे। दो साल से मां प्रिया के साथ ननिहाल में दोनों रह रहे थे।
सांप के काटने से मासूम भाई-बहन की मौत
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
विस्तार
गाजीपुर इलाके के सिधागरघाट क्षेत्र के मुहम्मदपुर कुसुम में सोमवार की रात सोते समय शिवांश (3) और उसकी बहन अनन्या यादव (6) को सांप ने डस लिया। इससे मासूम भाई-बहन की मौत हो गई।
करीब दो साल से प्रिया यादव दोनों संतानों के साथ अपने मायके में रह रही थी। मऊ जनपद के हलधर थाना क्षेत्र के बड़या गांव से आए परिजन शव लेकर चले गए। मंगलवार को घाघरा नदी के तुर्तीपार घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया।
मोहम्मदपुर कुसुम गांव निवासी झूरी यादव ने बताया कि बेटी प्रिया यादव अपने दो बच्चों के साथ करीब दो साल से मायके में रह रही थी। सोमवार की रात खाना खाकर प्रिया अपनी बेटी अनन्या यादव (6) वर्ष और पुत्र शिवांश (3) के साथ सो रही थी। रात करीब 11 बजे प्रिया ने शिवांश को दूध पिलाने के लिए उठाया लेकिन वह नहीं उठा।
Trending Videos
करीब दो साल से प्रिया यादव दोनों संतानों के साथ अपने मायके में रह रही थी। मऊ जनपद के हलधर थाना क्षेत्र के बड़या गांव से आए परिजन शव लेकर चले गए। मंगलवार को घाघरा नदी के तुर्तीपार घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मोहम्मदपुर कुसुम गांव निवासी झूरी यादव ने बताया कि बेटी प्रिया यादव अपने दो बच्चों के साथ करीब दो साल से मायके में रह रही थी। सोमवार की रात खाना खाकर प्रिया अपनी बेटी अनन्या यादव (6) वर्ष और पुत्र शिवांश (3) के साथ सो रही थी। रात करीब 11 बजे प्रिया ने शिवांश को दूध पिलाने के लिए उठाया लेकिन वह नहीं उठा।
इसके बाद अनन्या को उठाने लगी तो वह भी शांत पड़ी थी। प्रिया के रोने की आवाज सुनकर परिवार और पड़ोस के लोग जुट गए। इसके बाद दोनों को मऊ निजी अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद परिजन दोनों को अमवां सिंह गांव स्थित सत्ती माई धाम लेकर गए। पिता योगेश यादव परिजनों के साथ दोनों बच्चों के शव लेकर मऊ जिले के हलधरपुर थाना क्षेत्र के बढ़या गांव चले गए।
झूरी यादव ने बताया कि दामाद योगेश यादव विदेश में नौकरी करने के लिए सोमवार को आजमगढ़ कागज तैयार कराने गए थे। रात में घटना की जानकारी होने के बाद मऊ अस्पताल में आए। दोनों बच्चों की मौत से शोक की लहर दौड़ गई है। नाना झूरी यादव और नानी राधिका देवी बिलखती रहीं।
पिता जाने वाले थे इस्राइल
थाना क्षेत्र के भुड़सुरी ग्राम पंचायत के बढ़या मौजा निवासी योगेश यादव को सात जनवरी को इस्राइल जाना था। फ्लाइट का टिकट निकलवाने के लिए आजमगढ़ गए हुए थे। रात्रि 11:45 पर उन्हें घटना की सूचना दी गई, तो आजमगढ़ से अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल से बच्चों का शव भुड़सुरी लेकर पहुंचे और तुर्तीपार में सरयू नदी के किनारे अंतिम संस्कार कर दिया। सदमे के चलते योगेश ने अपनी इस्राइल की यात्रा निरस्त कर दी।
थाना क्षेत्र के भुड़सुरी ग्राम पंचायत के बढ़या मौजा निवासी योगेश यादव को सात जनवरी को इस्राइल जाना था। फ्लाइट का टिकट निकलवाने के लिए आजमगढ़ गए हुए थे। रात्रि 11:45 पर उन्हें घटना की सूचना दी गई, तो आजमगढ़ से अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल से बच्चों का शव भुड़सुरी लेकर पहुंचे और तुर्तीपार में सरयू नदी के किनारे अंतिम संस्कार कर दिया। सदमे के चलते योगेश ने अपनी इस्राइल की यात्रा निरस्त कर दी।
