{"_id":"695438be8b206c53fa0e413a","slug":"video-of-prayer-in-urdu-at-english-medium-school-goes-viral-ghazipur-news-c-313-1-svns1020-144770-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghazipur News: इंग्लिश मीडियम स्कूल में उर्दू में प्रार्थना का वीडियो वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghazipur News: इंग्लिश मीडियम स्कूल में उर्दू में प्रार्थना का वीडियो वायरल
विज्ञापन
विज्ञापन
कासिमाबाद। क्षेत्र के एक इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चों के उर्दू में प्रार्थना करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल वीडियो की संवाद न्यूज एजेंसी पुष्टि नहीं करता है। उधर, मंगलवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रतिनिधियों ने एसडीएम को पत्रक सौंपकर संबंधित स्कूल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के सदस्यों ने पत्रक में कहा कि वायरल वीडियो क्षेत्र के सेवंठा गांव स्थित एक इंग्लिश मीडियम स्कूल का है, जहां प्रतिदिन सुबह बच्चों से उर्दू में प्रार्थना कराई जाती है। वायरल वीडियो में एक बच्ची माइक पर पहले बोलती है। उसके बाद सभी बच्चे उसे दोहराते हैं। गीत के बोल उर्दू में हैं।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में सदस्यों ने एसडीएम लोकेश कुमार से मुलाकात की और कार्रवाई की मांग की है। एसडीएम ने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है। अगर शिकायत सही मिली तो कार्रवाई की जाएगी।
पत्रक देने में वालों मंडल महासचिव भूपेंद्र सिंह, शेषनाथ सिंह, विनोद सिंह, पंकज पांडेय, दया शंकर सिंह, डाॅ. जीएन सिंह आदि शामिल रहे। उधर, स्कूल प्रबंधन का कहना है कि इंग्लिश में प्रार्थना होती है। बीच में सीबीएसई बोर्ड के सर्कुलर के तहत भाषा उत्सव का आयोजन होता है, जिसके तहत हिंदी, उर्दू, पंजाबी, संस्कृत और भोजपुरी में प्रार्थना कराई जाती है।
-- -- -- -- -- --
Trending Videos
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के सदस्यों ने पत्रक में कहा कि वायरल वीडियो क्षेत्र के सेवंठा गांव स्थित एक इंग्लिश मीडियम स्कूल का है, जहां प्रतिदिन सुबह बच्चों से उर्दू में प्रार्थना कराई जाती है। वायरल वीडियो में एक बच्ची माइक पर पहले बोलती है। उसके बाद सभी बच्चे उसे दोहराते हैं। गीत के बोल उर्दू में हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में सदस्यों ने एसडीएम लोकेश कुमार से मुलाकात की और कार्रवाई की मांग की है। एसडीएम ने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है। अगर शिकायत सही मिली तो कार्रवाई की जाएगी।
पत्रक देने में वालों मंडल महासचिव भूपेंद्र सिंह, शेषनाथ सिंह, विनोद सिंह, पंकज पांडेय, दया शंकर सिंह, डाॅ. जीएन सिंह आदि शामिल रहे। उधर, स्कूल प्रबंधन का कहना है कि इंग्लिश में प्रार्थना होती है। बीच में सीबीएसई बोर्ड के सर्कुलर के तहत भाषा उत्सव का आयोजन होता है, जिसके तहत हिंदी, उर्दू, पंजाबी, संस्कृत और भोजपुरी में प्रार्थना कराई जाती है।
