{"_id":"69790e45077018cdd4023ab6","slug":"mn-rais-martyrdom-is-etched-in-golden-letters-in-the-history-of-the-indian-army-commandant-ghazipur-news-c-313-1-gzp1001-146204-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"एमएन राय की शहादत भारतीय सेना के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज : कमांडेंट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एमएन राय की शहादत भारतीय सेना के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज : कमांडेंट
विज्ञापन
डेढ़गांवा में बलिदानी कर्नल एमएन राय के शहादत दिवस समारोह में बोलते मुख्य अतिथि 39जीटीसी वाराणस
विज्ञापन
रेवतीपुर। डेढ़गावां गांव में मंगलवार को शौर्य चक्र और युद्ध सेवा पदक से सम्मानित शहीद कर्नल एमएन राय का 11वां शहादत दिवस सैन्य गरिमा के साथ मनाया गया। गांव स्थित वार मेमोरियल पर सेना की परंपराओं के अनुसार श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि 39 जीटीसी वाराणसी के कार्यवाहक कमांडेंट कर्नल टीबी छेत्री ने ब्रिगेडियर जय दीप चंद्रा की ओर से शहीद की प्रतिमा पर पुष्पचक्र अर्पित किया। इस दौरान सेना के जवानों ने सशस्त्र सलामी देकर शहीद को नमन किया।
कार्यक्रम में सेना, पुलिस, पूर्व सैनिकों, प्रशासनिक अधिकारियों, परिजनों और क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने भी पुष्प अर्पित कर कर्नल एमएन राय की वीरता को याद किया। कर्नल टीबी छेत्री ने कहा कि कर्नल एमएन राय की शहादत भारतीय सेना के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है।
उन्होंने बताया कि कर्नल राय ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया और मातृभूमि की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। उनका जीवन और बलिदान देश के हर सैनिक और नागरिक के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने युवाओं से सेना में शामिल होकर राष्ट्रसेवा करने का आह्वान किया।
कर्नल एमएन राय के अद्वितीय पराक्रम को देखते हुए तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 26 जनवरी 2015 को उन्हें शौर्य चक्र और युद्ध सेवा पदक प्रदान करने की घोषणा की थी। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट कर्नल राजीव कुमार, लेफ्टिनेंट कर्नल योगेश विष्ट, लेफ्टिनेंट कर्नल फिनी एंड्रयूज, सेवानिवृत्त कर्नल धीरेंद्र नाथ राय, सीआरपीएफ डीआईजी यतिंद्र राय, विंग कमांडर निशात अफजल, प्रियंका राय, कविता राय, विकास राय, सीआरपीएफ सहायक कमांडेंट रत्नेश आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अशोक राय ने किया।
Trending Videos
कार्यक्रम में सेना, पुलिस, पूर्व सैनिकों, प्रशासनिक अधिकारियों, परिजनों और क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने भी पुष्प अर्पित कर कर्नल एमएन राय की वीरता को याद किया। कर्नल टीबी छेत्री ने कहा कि कर्नल एमएन राय की शहादत भारतीय सेना के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि कर्नल राय ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया और मातृभूमि की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। उनका जीवन और बलिदान देश के हर सैनिक और नागरिक के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने युवाओं से सेना में शामिल होकर राष्ट्रसेवा करने का आह्वान किया।
कर्नल एमएन राय के अद्वितीय पराक्रम को देखते हुए तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 26 जनवरी 2015 को उन्हें शौर्य चक्र और युद्ध सेवा पदक प्रदान करने की घोषणा की थी। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट कर्नल राजीव कुमार, लेफ्टिनेंट कर्नल योगेश विष्ट, लेफ्टिनेंट कर्नल फिनी एंड्रयूज, सेवानिवृत्त कर्नल धीरेंद्र नाथ राय, सीआरपीएफ डीआईजी यतिंद्र राय, विंग कमांडर निशात अफजल, प्रियंका राय, कविता राय, विकास राय, सीआरपीएफ सहायक कमांडेंट रत्नेश आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अशोक राय ने किया।
