{"_id":"696e8a135a24469ea50a0fb3","slug":"roads-left-dug-up-after-laying-the-pipeline-ghazipur-news-c-313-1-aur1004-145849-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghazipur News: पाइप लाइन बिछाने के बाद खोदकर छोड़ी सड़कें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghazipur News: पाइप लाइन बिछाने के बाद खोदकर छोड़ी सड़कें
विज्ञापन
शहर के गोजीतर में सीवरेज कार्य के लिए सड़क के बीच खोदा गया गड्ढा। संवाद
विज्ञापन
गाजीपुुर। शहर के विभिन्न इलाकों में बीते सात वर्षों से सीवरेज व पेयजल की पाइप लाइन के लिए सड़कों की खोदाई से शहरवासी तंग आ चुके हैं। इन सड़कों की सीवर की पाइप लाइन, चैंबर बनाने, होम कनेक्शन को लेकर हो रही खोदाई से लोगों को पेयजल और आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही सड़कों की खोदाई का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी देखने को मिल रहा है।
शहर के कोतवाली कॉलोनी निवासी चंद्रमा पांडेय ने बताया कि, शहर में नमामि गंगे योजना के तहत सीवरेज का कार्य वर्ष 2019 से चल रहा है, जो अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। अभी, सीवरेज का कार्य शुरू भी नहीं हुआ है, कि शहर के विभिन्न इलाकों में जलनिगम के पेयजल की पाइप लाइन बिछाई जाने लगी है। इस पाइप लाइनों को बिछाने को लेकर प्रशासन की कोई कार्ययोजना के नहीं होने का खामियाजा शहरवासियों को उठाना पड़ रहा है।
शहर के गोंजीतर स्थित शिव मंदिर तिराहे के पास करीब सात वर्षों बाद भी सीवरेज को लेकर एक माह से सड़क को खोदकर छोड़ दिया गया है। वहीं, गोंजीतर में चल रहे कार्य की वजह से बीते पांच दिनों से शहर के गोंजीतर, आमघाट, मिंयापुरा, सुबासनगर, कोयलाघाट, कोतवाली कॉलोनी में रहने वाली करीब 13 हजार की आबादी पेयजल की समस्या से पीड़ित है। इससे अलावा इन सड़कों पर गड्ढे व उड़ती धूल से लोग सुबह और शाम के समय टहलना तक छोड़ चुके हैं, जिसका असर उनके स्वास्थ्य पर भी देखने को मिल रहा है।
सड़क के गड्ढों की वजह से पीठ दर्द से परेशान युवा
शहर के विभिन्न इलाकों में सड़कों की खोदाई के चलते युवा पीठ दर्द की समस्या से पीड़ित होकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के फिजिओ ओपीडी में पहुंच रहे हैं। मेडिकल कॉलेज फिजिओ इंचार्ज गौरव वर्मा ने बताया कि, ओपीडी में रोजाना 30 से 35 की संख्या में लोग फिजियो थेरेपी के लिए पहुंचते है। इसमें ऐसे 6 से 7 की संख्या में युवा पहुंचते हैं, जो बाइक चलाने की वजह से पीठ की दर्द से परेशान रहते है। इ
पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूरा होने के बाद ही सड़कों की मरम्मत व निर्माण का कार्य आरंभ होगा। हालांकि अब सीवर का कार्य पूरा हो गया है। अब सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी। - संतोष कुमार वैश्य, सीडीओ, गाजीपुर।
Trending Videos
शहर के कोतवाली कॉलोनी निवासी चंद्रमा पांडेय ने बताया कि, शहर में नमामि गंगे योजना के तहत सीवरेज का कार्य वर्ष 2019 से चल रहा है, जो अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। अभी, सीवरेज का कार्य शुरू भी नहीं हुआ है, कि शहर के विभिन्न इलाकों में जलनिगम के पेयजल की पाइप लाइन बिछाई जाने लगी है। इस पाइप लाइनों को बिछाने को लेकर प्रशासन की कोई कार्ययोजना के नहीं होने का खामियाजा शहरवासियों को उठाना पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शहर के गोंजीतर स्थित शिव मंदिर तिराहे के पास करीब सात वर्षों बाद भी सीवरेज को लेकर एक माह से सड़क को खोदकर छोड़ दिया गया है। वहीं, गोंजीतर में चल रहे कार्य की वजह से बीते पांच दिनों से शहर के गोंजीतर, आमघाट, मिंयापुरा, सुबासनगर, कोयलाघाट, कोतवाली कॉलोनी में रहने वाली करीब 13 हजार की आबादी पेयजल की समस्या से पीड़ित है। इससे अलावा इन सड़कों पर गड्ढे व उड़ती धूल से लोग सुबह और शाम के समय टहलना तक छोड़ चुके हैं, जिसका असर उनके स्वास्थ्य पर भी देखने को मिल रहा है।
सड़क के गड्ढों की वजह से पीठ दर्द से परेशान युवा
शहर के विभिन्न इलाकों में सड़कों की खोदाई के चलते युवा पीठ दर्द की समस्या से पीड़ित होकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के फिजिओ ओपीडी में पहुंच रहे हैं। मेडिकल कॉलेज फिजिओ इंचार्ज गौरव वर्मा ने बताया कि, ओपीडी में रोजाना 30 से 35 की संख्या में लोग फिजियो थेरेपी के लिए पहुंचते है। इसमें ऐसे 6 से 7 की संख्या में युवा पहुंचते हैं, जो बाइक चलाने की वजह से पीठ की दर्द से परेशान रहते है। इ
पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूरा होने के बाद ही सड़कों की मरम्मत व निर्माण का कार्य आरंभ होगा। हालांकि अब सीवर का कार्य पूरा हो गया है। अब सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी। - संतोष कुमार वैश्य, सीडीओ, गाजीपुर।
