{"_id":"69790ea66178a1453d0d92cb","slug":"sixteen-students-were-caught-cheating-during-the-bed-first-semester-examination-ghazipur-news-c-313-1-svns1019-146238-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghazipur News: बीएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में नकल करते 16 को पकड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghazipur News: बीएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में नकल करते 16 को पकड़ा
विज्ञापन
विज्ञापन
गाजीपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को वीरबहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की बीएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित हुई। इस दौरान प्राचार्य-केंद्र व्यवस्थापक प्रो. अनीता कुमारी के निर्देशन में महाविद्यालय की मुख्य अनुशासक एवं उड़ाका दल की प्रभारी डॉ. सारिका सिंह के नेतृत्व में परीक्षा समिति के सदस्यों ने 12 परीक्षार्थियों को अनुचित साधन का उपयोग करते हुए पकड़ लिया। उधर भुड़कुड़ा स्थित महाविद्यालय में आंतरिक उड़ाका दल ने 4 को पकड़ा।
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की संस्तुति की गई। परीक्षा के दौरान कुल पंजीकृत 725 में 693 परीक्षार्थी उपस्थित थे। महाविद्यालयी परीक्षा समिति विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए कृत संकल्पित है। काॅलेज को बीएड परीक्षा के लिए कुल आठ शिक्षण-प्रशिक्षण महाविद्यालयों का केंद्र बनाया गया है।
जखनिया तहसील क्षेत्र के भुड़कुड़ा स्थित श्री महंत रामाश्रय दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीएड प्रथम सेमेस्टर एवं बीपीएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के लिए पंजीकृत 1819 में 50 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। प्राचार्य प्रो. बृजेश जायसवाल ने बताया कि परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए गठित आंतरिक उड़ाका दल ने निरीक्षण के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए चार परीक्षार्थियों को पकड़ लिया।
Trending Videos
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की संस्तुति की गई। परीक्षा के दौरान कुल पंजीकृत 725 में 693 परीक्षार्थी उपस्थित थे। महाविद्यालयी परीक्षा समिति विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए कृत संकल्पित है। काॅलेज को बीएड परीक्षा के लिए कुल आठ शिक्षण-प्रशिक्षण महाविद्यालयों का केंद्र बनाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जखनिया तहसील क्षेत्र के भुड़कुड़ा स्थित श्री महंत रामाश्रय दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीएड प्रथम सेमेस्टर एवं बीपीएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के लिए पंजीकृत 1819 में 50 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। प्राचार्य प्रो. बृजेश जायसवाल ने बताया कि परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए गठित आंतरिक उड़ाका दल ने निरीक्षण के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए चार परीक्षार्थियों को पकड़ लिया।
