गाजीपुर। नगर सहित जिले के विभिन्न इलाकों में क्रिसमस का पर्व बृहस्पतिवार को धूमधाम मनाया गया। गिरजाघरों में सजी झांकियां देखने के लिए भीड़ लगी रही। विशेष प्रार्थना सभा हुई और प्रभु ईशु के संदेश बताए गए। लोगों ने आकर्षक उपहार देकर एक-दूसरे को बधाई दी। सोशल मीडिया के जरिये शुभकामनाएं देने का सिलसिला चलता रहा।
नगर के तुलसीसागर स्थित प्रोटेस्टेंट चर्च सेंट थामस और कैथोलिक चर्च माता लूर्द चर्च में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान मोंटी, हर्ष मसीही, अर्पित फिलिप्स, यश दास, हैप्पी माइकल, अभी दास, विश्वास मसीही, सिमोन दास आदि मौजूद रहे।
लठ्ठूडीह क्षेत्र के हार्टमनपुर चर्च में क्रिसमस का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रात को बारह बजते ही चर्च की घंटियां बजी तथा प्रभु यीशु के जन्म के पर प्रार्थना व पूजन अर्चन किया गया।
फादर पी विक्टर के साथ लोगों ने चर्च परिसर में क्रिसमस की खुशियां मनाईं। पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह समारोह में शामिल होकर ईसाई समुदाय को क्रिसमस की बधाई दी। इस मौके पर राजेश कुशवाहा, लक्ष्मण राय, रामसागर यादव, शुभ नारायण यादव,जनार्दन राय, श्री प्रकाश राय, राजेश राय आदि मौजूद रहे।