{"_id":"694d911591c116b2de06bffc","slug":"two-policemen-suspended-for-extortion-in-the-name-of-stickers-ghazipur-news-c-313-1-svns1007-144469-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghazipur News: स्टीकर के नाम पर वसूली में दो पुलिसकर्मी निलंबित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghazipur News: स्टीकर के नाम पर वसूली में दो पुलिसकर्मी निलंबित
विज्ञापन
विज्ञापन
गाजीपुर/कासिमाबाद। बलिया जनपद के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में निजी वाहनों पर स्टीकर लगाकर वसूली करने के मामले में एसपी डॉ. ईरज राजा ने बुधवार रात कासिमाबाद कोतवाली के दो आरक्षियों आशीष सिंह और मुंशी विनय सिंह को निलंबित कर दिया।
वहीं, प्रभारी निरीक्षक नंदकुमार तिवारी को दायित्व निर्वहन में लापरवाही बरतने पर लाइन हाजिर कर दिया है। होमगार्ड सर्वेश यादव के खिलाफ कार्रवाई के लिए विभाग को पत्र भेजा है। एसपी ने निलंबित पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन से संबद्ध करते हुए बिना अनुमति जनपद छोड़ने पर रोक लगा दी है।
एसपी डॉ. ईरज राजा ने बताया कि शिकायत मिलने पर जांच कराई गई तो पता चला कि कासिमाबाद कोतवाली में तैनात आरक्षी आशीष सिंह और मुंशी विनय सिंह और एक होमगार्ड सर्वेश यादव की मिलीभगत से एक युवक निजी वाहनों पर रेडियम पट्टी लगाने के नाम पर 200 रुपये वसूलता था।
बताया कि 16 दिसंबर को दोपहर दो बजे से शाम 4.30 बजे के बीच कभी कासिमाबाद तो कभी बलिया के रसड़ा क्षेत्र में सड़कों पर वाहनों को रोककर स्टीकर लगाए गए थे। वसूली गई रकम में कुछ धनराशि निलंबित पुलिस कर्मियों को ऑनलाइन ट्रांसफर किए जाने की पुष्टि भी जांच में हुई है।
इसलिए दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, होमगार्ड पर कार्रवाई के लिए विभाग को पत्र भेजा गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान प्रभारी निरीक्षक नंदकुमार तिवारी पर अधीनस्थों पर प्रभावी नियंत्रण न रखने और कर्तव्यों के प्रति शिथिलता बरतने की बात सामने आई है। इसलिए उन्हें लाइनहाजिर किया गया है।
Trending Videos
वहीं, प्रभारी निरीक्षक नंदकुमार तिवारी को दायित्व निर्वहन में लापरवाही बरतने पर लाइन हाजिर कर दिया है। होमगार्ड सर्वेश यादव के खिलाफ कार्रवाई के लिए विभाग को पत्र भेजा है। एसपी ने निलंबित पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन से संबद्ध करते हुए बिना अनुमति जनपद छोड़ने पर रोक लगा दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी डॉ. ईरज राजा ने बताया कि शिकायत मिलने पर जांच कराई गई तो पता चला कि कासिमाबाद कोतवाली में तैनात आरक्षी आशीष सिंह और मुंशी विनय सिंह और एक होमगार्ड सर्वेश यादव की मिलीभगत से एक युवक निजी वाहनों पर रेडियम पट्टी लगाने के नाम पर 200 रुपये वसूलता था।
बताया कि 16 दिसंबर को दोपहर दो बजे से शाम 4.30 बजे के बीच कभी कासिमाबाद तो कभी बलिया के रसड़ा क्षेत्र में सड़कों पर वाहनों को रोककर स्टीकर लगाए गए थे। वसूली गई रकम में कुछ धनराशि निलंबित पुलिस कर्मियों को ऑनलाइन ट्रांसफर किए जाने की पुष्टि भी जांच में हुई है।
इसलिए दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, होमगार्ड पर कार्रवाई के लिए विभाग को पत्र भेजा गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान प्रभारी निरीक्षक नंदकुमार तिवारी पर अधीनस्थों पर प्रभावी नियंत्रण न रखने और कर्तव्यों के प्रति शिथिलता बरतने की बात सामने आई है। इसलिए उन्हें लाइनहाजिर किया गया है।
