सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ghazipur News ›   Warning: Dense fog will continue till December 22, be alert

चेतावनी : 22 दिसंबर तक रहेगा घना कोहरा, सतर्क रहें

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Sat, 20 Dec 2025 12:30 AM IST
विज्ञापन
Warning: Dense fog will continue till December 22, be alert
शहर के ऊपर निकली हल्की धूप। संवाद
विज्ञापन
गाजीपुर। सुरक्षा के लिहाज से 22 दिसंबर तक सुबह व शाम के बाद सड़कों पर आवागमन करने से बचें। वजह आपदा विभाग ने एडवाइजरी जारी की है कि 22 दिसंबर तक जनपद में घने कोहरे छाया रहेगा। कम दृश्यता के कारण दुर्घटनाओं का जोखिम रहेगा। सुबह व शाम के बाद यातायात करना जरूरी है तो सतर्कता जरूर बरतें।
Trending Videos

आपदा विशेषज्ञ अशोक राय ने बताया कि जनपद 20 को रेड जोन, 21 को ऑरेंज व 22 दिसंबर को येलो जोन में रहेगा। रेड, ऑरेंज व येलो जोन के कारण घना कोहरा रहने का अलर्ट है। बिजली की जानकारी व नुकसान से बचने के लिए दामिनी एप्लीकेशन का प्रयोग करें। आपदाओं से संबंधित चेतावनी व अलर्ट की जानकारी तथा नुकसान से बचने के लिए सचेत एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना चाहिए। आपात स्थिति में 112, 1077 व 1070 पर संपर्क किया जा सकता है। जनपद का अधिकतम तापमान 21 व न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ठंड से बचाव जरूरी है।
विज्ञापन
विज्ञापन

12 घंटे विलंबित रही विभूति एक्स. -दिलदारनगर। कोहरे के कारण ट्रेनों के विलंबित होने का क्रम जारी है। दानापुर रेलखंड पर कोहरे के कारण कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा। इसके कारण यात्रियों को सर्द हवाओं के झोंकों के बीच अपनी ट्रेनों का इंतजार करना पड़ा। इससे उनको परेशानियों का सामना करना पड़ा। विभूति एक्सप्रेस 12 घंटे विलंबित रही।
सब्जी मंडी में ठिठुर रहे किसान व व्यापारी-गाजीपुर। भांवरकोल विकास खंड क्षेत्र के बढनपुरा के पाताल गंगा से पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों में सब्जी का निर्यात होता है। यह पूर्वांचल की एक प्रमुख सब्जी मंडी है। यहां तक नेपाल, पश्चिम बंगाल व बिहार भी सब्जियों का निर्यात किया जाता है। इसके बावजूद सर्दी के मौसम में व्यापारी, खरीदार व किसान ठिठुर रहे हैं। प्रशासन की ओर से अलाव नहीं जलवाया गया है। लोग अपने स्तर से अलाव का जुगाड़ करके राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं। मुहम्मदाबाद उपजिलाधिकारी डाॅ. हर्षिता तिवारी ने बताया कि पाताल गंगा सब्जी मंडी में अलावा की व्यवस्था के लिए प्रयास किया जाएगा। संवाद
दूसरे दिन भी सूर्यदेव के दर्शन नहीं-गाजीपुर। जनपद में लगातार दूसरे दिन भी भगवान भाष्कर का दर्शन नहीं हुआ। इसके कारण ठंड का सितम चरम पर रहा। दिन में लोग ठंड से बचने के लिए रूम हीटर व अलाव का सहारा लिए। बिरनो : क्षेत्र के कहोतरी बिरनो जयरामपुर भड़सर आदि प्रमुख जगहों पर अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। अराजी ओडा़सन निवासी मुरली सिंह यादव ने बताया कि अलाव के बिना काफी दिक्कत हो रही है। करीमुद्दीनपुर : भगवान सूर्य का दर्शन 48 घंटे से नहीं होने के कारण चालक फाग लाइट जलाकर वाहनों को चला रहे हैं। दिन के समय भी वातावरण में धुंध छाया रह रहा है। संवाद
अप लाइन में विलंबित ट्रेनें

g ट्रेन का नाम
समय

g सीमांचल एक्स. 1 घंटा

g अमृतसर मेल
1 घंटा

g विभूति एक्स. 12 घंटे

g फरक्का एक्स. 2 घंटे

g पटना–वाराणसी पैसेंजर 1.30 घंटा

g पटना–डीडीयू पैसेंजर 1 घंटा

g श्रमजीवी एक्स. 1 घंटा

g ब्रह्मपुत्र मेल
1.30 घंटा

g दादर–गुवाहाटी एक्स. 1 घंटा
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed