{"_id":"130-90183","slug":"Gonda-90183-130","type":"story","status":"publish","title_hn":"मिनी ट्रक से कुचल कर बालक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मिनी ट्रक से कुचल कर बालक की मौत
Gonda
Updated Mon, 15 Dec 2014 05:30 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बालुपर/गोंडा। गोंडा-लखनऊ मार्ग पर बटौरा बख्तावर सिंह गांव के मजरे जोरपुरवा के पास रविवार की सुबह मिनी ट्रक से कुचलकर एक बालक की मौत हो गई। पुलिस ने चालक को वाहन समेत पकड़ लिया है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस मामले में हादसे के शिकार बालक के पिता ने करनैलगंज कोतवाली में मिनी ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के बटौरा बख्तावर सिंह गांव के मजरे जोरपुरवा के रहने वाले मुस्लिम ने बताया कि उसका सात वर्षीय बेटा अफजद रविवार की सुबह गांव के पास ही गोंडा-लखनऊ मार्ग पार कर रहा था। इसी दौरान गोंडा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने उसे कुचल दिया। हादसे में अफजद की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद भाग रहे चालक इशरार निवासी ग्राम पटना जनपद हापुड़ को पुलिस ने वाहन समेत पकड़ लिया। इस मामले में मुस्लिम ने करनैलगंज कोतवाली में चालक इशरार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। चौकी प्रभारी विनोद गुप्ता ने बताया कि चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Trending Videos