{"_id":"69444304fc8d3386ef0e3403","slug":"akash-and-sonam-champions-in-400-meter-race-gonda-news-c-100-1-gon1041-149006-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: 400 मीटर दौड़ में आकाश और सोनम चैंपियन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: 400 मीटर दौड़ में आकाश और सोनम चैंपियन
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Thu, 18 Dec 2025 11:38 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पसका। कंपोजिट विद्यालय प्योली में बृहस्पतिवार को न्याय पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कंपोजिट विद्यालय प्योली के बच्चों ने कई स्पर्धाओं में बाजी मारकर सफलता के झंडे गाड़े।
शिक्षक इंद्रप्रताप सिंह ने बताया कि प्राथमिक वर्ग (बालक) की 50 और 100 मीटर दौड़ में कंपोजिट विद्यालय प्योली के शिवा प्रथम रहे। 200 मीटर दौड़ में इसी विद्यालय के आयुष ने पहला स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक बालिका वर्ग की 50, 100 और 200 मीटर दौड़ में प्राथमिक विद्यालय पूरे निहाल की रागिनी प्रथम रहीं। जूनियर वर्ग (बालक) की 100 मीटर दौड़ में कंपोजिट विद्यालय धनौरा के अंकुश प्रथम रहे। 200 मीटर दौड़ में कंपोजिट विद्यालय मलांव के अनुभव सिंह ने पहला स्थान हासिल किया। 400 मीटर दौड़ में कंपोजिट विद्यालय मलांव के ही आकाश प्रथम रहे। जूनियर बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में प्योली की पिंकी, 200 मीटर में लोहंगपुर डीहा की संध्या और 400 मीटर में प्योली की सोनम शर्मा प्रथम रहीं।
प्राथमिक स्तर की लंबी कूद प्रतियोगिता के बालक वर्ग में प्योली के आयुष सिंह और बालिका वर्ग में पूरे निहाल की प्रतिज्ञा प्रथम रहीं। प्राथमिक स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता के बालक और बालिका वर्ग में कंपोजिट विद्यालय प्योली विजेता और कंपोजिट विद्यालय पुरैना उपविजेता रहा। जूनियर स्तर की लंबी कूद के बालक वर्ग में कंपोजिट विद्यालय मलांव के अनुभव और बालिका वर्ग में लोहंगपुर डीहा की संध्या प्रथम रहीं। जूनियर स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में कंपोजिट विद्यालय पुरैना विजेता और पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय धनौरा उपविजेता रहा। बालिका वर्ग में कंपोजिट विद्यालय प्योली विजेता और लोहंगपुर डीहा उपविजेता रहा।
प्राथमिक स्तर की खो-खो प्रतियोगिता के बालक वर्ग में कंपोजिट विद्यालय प्योली विजेता और कंपोजिट विद्यालय पुरैना उपविजेता रहा। बालिका वर्ग में कंपोजिट विद्यालय प्योली विजेता और पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय धनौरा उपविजेता रहा। जूनियर स्तर की खो-खो प्रतियोगिता के बालक वर्ग में कंपोजिट विद्यालय पुरैना विजेता और कंपोजिट विद्यालय प्योली उपविजेता रहा। बालिका वर्ग में कंपोजिट विद्यालय प्योली विजेता और कंपोजिट विद्यालय लोहंगपुर डीहा उपविजेता रहा। सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। घनश्याम सिंह, राजकुमार गौड़, वृंदावन, अक्षय सिंह, अनूप पांडेय सहित अन्य शिक्षक और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Trending Videos
शिक्षक इंद्रप्रताप सिंह ने बताया कि प्राथमिक वर्ग (बालक) की 50 और 100 मीटर दौड़ में कंपोजिट विद्यालय प्योली के शिवा प्रथम रहे। 200 मीटर दौड़ में इसी विद्यालय के आयुष ने पहला स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक बालिका वर्ग की 50, 100 और 200 मीटर दौड़ में प्राथमिक विद्यालय पूरे निहाल की रागिनी प्रथम रहीं। जूनियर वर्ग (बालक) की 100 मीटर दौड़ में कंपोजिट विद्यालय धनौरा के अंकुश प्रथम रहे। 200 मीटर दौड़ में कंपोजिट विद्यालय मलांव के अनुभव सिंह ने पहला स्थान हासिल किया। 400 मीटर दौड़ में कंपोजिट विद्यालय मलांव के ही आकाश प्रथम रहे। जूनियर बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में प्योली की पिंकी, 200 मीटर में लोहंगपुर डीहा की संध्या और 400 मीटर में प्योली की सोनम शर्मा प्रथम रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्राथमिक स्तर की लंबी कूद प्रतियोगिता के बालक वर्ग में प्योली के आयुष सिंह और बालिका वर्ग में पूरे निहाल की प्रतिज्ञा प्रथम रहीं। प्राथमिक स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता के बालक और बालिका वर्ग में कंपोजिट विद्यालय प्योली विजेता और कंपोजिट विद्यालय पुरैना उपविजेता रहा। जूनियर स्तर की लंबी कूद के बालक वर्ग में कंपोजिट विद्यालय मलांव के अनुभव और बालिका वर्ग में लोहंगपुर डीहा की संध्या प्रथम रहीं। जूनियर स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में कंपोजिट विद्यालय पुरैना विजेता और पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय धनौरा उपविजेता रहा। बालिका वर्ग में कंपोजिट विद्यालय प्योली विजेता और लोहंगपुर डीहा उपविजेता रहा।
प्राथमिक स्तर की खो-खो प्रतियोगिता के बालक वर्ग में कंपोजिट विद्यालय प्योली विजेता और कंपोजिट विद्यालय पुरैना उपविजेता रहा। बालिका वर्ग में कंपोजिट विद्यालय प्योली विजेता और पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय धनौरा उपविजेता रहा। जूनियर स्तर की खो-खो प्रतियोगिता के बालक वर्ग में कंपोजिट विद्यालय पुरैना विजेता और कंपोजिट विद्यालय प्योली उपविजेता रहा। बालिका वर्ग में कंपोजिट विद्यालय प्योली विजेता और कंपोजिट विद्यालय लोहंगपुर डीहा उपविजेता रहा। सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। घनश्याम सिंह, राजकुमार गौड़, वृंदावन, अक्षय सिंह, अनूप पांडेय सहित अन्य शिक्षक और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
