सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gonda News ›   Schools up to class VIII will remain closed till 20th

Gonda News: आठवीं तक के स्कूल 20 तक बंद

Lucknow Bureau लखनऊ ब्यूरो
Updated Thu, 18 Dec 2025 11:40 PM IST
विज्ञापन
Schools up to class VIII will remain closed till 20th
गोंडा में बृहस्पतिवार की सुबह आठ बजे इस तरह छाया रहा कोहरा। - संवाद 
विज्ञापन
गोंडा। लगातार कोहरा पड़ने के साथ ही ठंड बढ़ गई है। पछुआ हवा चलने से गलन भी बढ़ गई है। अधिकतम तापमान 23 डिग्री से लुढ़ककर 19 डिग्री पर पहुंच गया। बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह आठ बजे तक दृश्यता 20 मीटर से भी कम रही।
Trending Videos


ठंड और शीतलहर को देखते हुए डीएम प्रियंका निरंजन ने कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यालयों में 20 दिसंबर (शनिवार) तक अवकाश घोषित कर दिया है। 21 को रविवार है। ऐसे में स्कूल 22 दिसंबर को खुलेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन


जिलाधिकारी कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार जनपद में संचालित सभी सहायता प्राप्त, निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के साथ-साथ सीबीएसई, आईसीएसई, यूपी बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों में यह आदेश लागू होगा। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक और शिक्षणेत्तर नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित रहेंगे और विभागीय एवं प्रशासनिक कार्य पूर्व की तरह संचालित किए जाएंगे।

शीतलहर को ध्यान में रखते हुए विद्यालयों के संचालन समय में भी बदलाव किया गया है। आदेश के अनुसार 22 दिसंबर से कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यालय सुबह 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक संचालित किए जाएंगे।

आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि बृहस्पतिवार का दिन इस सीजन का सबसे ठंडा रहा। सुनील शुक्ल ने बताया कि छपिया से कचहरी में पेशी के लिए आए हैं। कोहरे से आवागमन में काफी परेशानी हुई। वहीं, बलरामपुर से आए नितेश ने बताया कि कोहरे के कारण एक घंटे का सफर डेढ़ घंटे में पूरा हुआ। एडीएम आलोक कुमार ने बताया कि ठंड के मद्देनजर नगर पालिका व तहसीलों के अधिकारियों को अलाव के प्रबंधों का जायजा लेने का निर्देश दिया गया है।

g फॉग लाइट जलाकर चलाएं वाहन : एआरटीओ आरसी भारतीय का कहना है कि कोहरे में तेज गति से वाहन नहीं चलाना चाहिए। कार का डिफॉगर हमेशा ऑन करके रखें। इससे धुंध नहीं जमेगी और बाहर का साफ दिखाई देगा। फॉग लाइट या फिर लो बीम हेडलाइट का इस्तेमाल करें।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed