सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gonda News ›   education,teacher,gonda,department

Gonda News: बेसिक,माध्यमिक व मदरसा बोर्ड के अवकाश तय

Lucknow Bureau लखनऊ ब्यूरो
Updated Tue, 03 Jan 2023 11:33 PM IST
विज्ञापन
education,teacher,gonda,department
विज्ञापन
गोंडा। बेसिक, माध्यमिक व मदरसा बोर्ड के स्कूलों के नए शैक्षिक सत्र की तैयारियों में विभाग जुटा है। विभागीय वार्षिक कलेंडर में अवकाश तय कर दिए हैं। परिषदीय स्कूलों में 32 दिन के पर्व के अवकाश होंगे, जबकि 40 दिनों का अवकाश (शीतकालीन व ग्रीष्मकालीन) रहेगा। वहीं माध्यमिक स्कूलों में 229 दिन पढ़ाई, 121 दिन छुट्टी और 15 दिन में बोर्ड परीक्षा के लिए तय हुए हैं। मदरसों में हर शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश के साथ ही 75 दिनों का अवकाश होगा।
loader
Trending Videos

स्कूलों के संचालन के लिए तय किए गए अवकाशों के आधार पर ही पढ़ाई का संचालन होगा। जिसमें परिषदीय विद्यालयों में तय अवकाश के साथ ही बीते पांच जनवरी 2023 को गुरु गोविंद सिंह जयंती के उपलक्ष्य में निर्धारित अवकाश को 29 दिसंबर 2022 को दिया गया था। इस कारण पांच जनवरी-2023 को देय अवकाश निरस्त कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा अनुमन्य अवकाश देय होंगे। मुस्लिम त्योहार चंद्र दर्शन के अनुसार एक दिन आगे या पीछे हो सकते हैं। हरितालिका तीज, करवा चौथ, संकठा चतुर्थी एवं हलषष्ठी/ललई छठ, जीउतिया व्रत/अहोई अष्टमी का अवकाश केवल अध्यापिकाओं/बालिकाओं के लिए होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

शिक्षकों की बेकार हो गईं चार छुट्टी
माध्यमिक में एक जनवरी 2023 से लेकर 31 दिसंबर 2023 तक की छुट्टी और स्कूलों में पढ़ाई के दिनों का पूरा ब्योरा भेजा गया है। 15 जनवरी को मकर संक्रांति, पांच फरवरी को हजरत अली का जन्मदिवस व संत रविदास जयंती, 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा व 12 नवंबर को दीपावली रविवार को पड़ेगा। ऐसे में यह चार छुट्टी शिक्षकों की बेकार हो गईं। 121 दिनों की छुट्टी में 21 मई से लेकर 30 जून तक शिक्षकों का ग्रीष्मावकाश भी शामिल है। स्कूलों में विवाहित महिलाओं के लिए करवा चौथ का अवकाश होगा।
मदरसों में कुल छुट्टी 75 दिन
वर्ष 2023 में कुल 75 दिन मदरसों में छुट्टी रहेगी। वार्षिक अवकाश में रमजान और ईद-उल-फितर मिलाकर 36 दिन का होगा। साप्ताहिक अवकाश शुक्रवार को होगा। उपरोक्त अवकाशों के अतिरिक्त 14 दिनों का आकस्मिक अवकाश अध्यापकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को देय होगा। जिलाधिकारी की ओर से स्थानीय स्तर पर घोषित किए जाने वाले अवकाश मदरसों में भी लागू होंगे। शीतकालीन अवकाश 10 दिन, गणतंत्र दिवस, उर्स ख्वाजा गरीब नवाज, हजरत अली जयंती, मेराजुन्नबी, होली, महावीर जयंती, डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती, बुद्ध पूर्णिमा, स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन, चेहल्लुम, गांधी जयंती, महानवमी, ग्यारहवीं शरीफ, दीपावली व क्रिसमस पर एक-एक दिन का अवकाश, ईद मिलादउन्नबी व शबे बरात पर दो दिन, मुहर्रम पर तीन दिन और ईद-उल-अजहा पर पांच दिन का अवकाश रहेगा।
स्कूलों पर एक नजर
बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक स्कूल- 1710
जूनियर हाई स्कूल - 421
कंपोजिट स्कूल - 481
बेसिक शिक्षा के एडेड स्कूल - 30
माध्यमिक शिक्षा विभाग के एडेड स्कूल - 42
मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय - 547
अनुदानित मदरसे - 06
मान्यता प्राप्त मदरसे - 251
आधुनिकीकरण के मदरसे - 289
नए शिक्षा सत्र की पढ़ाई की व्यवस्था की तैयारी पूरी की जा रही है। अवकाश तय होने के साथ ही समय सारिणी भी तय की गई है। अखिलेश प्रताप सिंह, बीएसए
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed