गोंडा। नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में बुधवार को गांधी पार्क स्थित टाउन हॉल में प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के तहत कपड़ा व जूट का झोला वितरित किया गया। साथ ही सफाई मित्रों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल व जिलाधिकारी डॉ. उज्जवल कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मंडलायुक्त ने कहा कि प्लास्टिक मुक्त भारत में सबकी सहभागिता बहुत जरूरी है। लोगों को भी जागरूक किया जाए, ताकि पॉलिथीन पर पूरी तरह से बैन लगाया जा सके। डीएम ने कहा कि पूरे जिले में अभियान चलाया जा रहा है। जागरूकता से ही प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान सफल होगा।
नगर पालिका की गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर सीडीओ गौरव कुमार, अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, मुख्य राजस्व अधिकारी जयनाथ यादव, नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, उप जिलाधिकारी सदर विनोद कुमार सिंह, ईओ नगरपालिका संजय कुमार मिश्र उपस्थित रहे।
वहीं, नवाबगंज में चेयरमैन डॉ. सतेंद्र सिंह के नेतृत्व जागरूकता रैली निकाली गई। प्लास्टिक के दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया। ईओ रन बहादुर सिंह, प्रधानाचार्य सुनीता रानी, खंड विकास अधिकारी राघवेंद्र प्रताप सोिंह, नफीस अहमद, अमित श्रीवास्तव, राजेंद्र तिवारी, शेर बहादुर तिवारी उपस्थित रहे।