{"_id":"68c85b745af4ea6091021af5","slug":"negligence-of-health-workers-again-took-the-life-of-mother-and-child-gonda-news-c-100-1-slko1026-143936-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही ने फिर ले ली जच्चा-बच्चा की जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही ने फिर ले ली जच्चा-बच्चा की जान
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Tue, 16 Sep 2025 12:01 AM IST
विज्ञापन

माया देवी। फाइल फोटो
विज्ञापन
रुपईडीह। एक बार फिर स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही से जच्चा-बच्चा की मौत का आरोप लगा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रुपईडीह में प्रसव के लिए रविवार को भर्ती कराई गई गर्भवती पूरी रात दर्द से तड़पती रही। सोमवार सुबह प्रसव के कुछ देर बाद नवजात ने दम तोड़ दिया। प्रसूता की हालत भी बिगड़ी तो उसे जिला महिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन वहां भर्ती नहीं किया गया। इसके बाद मेडिकल कॉलेज ले जाते समय प्रसूता की मौत हो गई। परिजनों में पीएचसी के स्वास्थ्यकर्मियों पर लापरवाही व वसूली करने तथा महिला अस्पताल में भर्ती नहीं करने का आरोप लगाया है।
मल्लापुर के लालापुरवा निवासी जनकदुलारी ने बताया कि उनकी बहू माया देवी को रविवार शाम को प्रसव पीड़ा होने लगी। शाम सात बजे आशा कार्यकर्ता अनीता के साथ पीएचसी रुपईडीह पर ले जाया गया। जहां स्टाफ नर्स ने बताया कि कोई दिक्कत नहीं है, आसानी से प्रसव हो जाएगा। नर्स ने बाहर से 700 रुपये का इंजेक्शन, दवाएं व दस्ताना मंगवाया। आरोप है कि माया को इंजेक्शन लगाने के बाद नर्स सो गई। माया रातभर दर्द से तड़पती रहीं। कई बार जगाने पर नर्स बोली कि अभी रेफर नहीं करेंगे। बिना रेफर किए ले जाओगी तो एंबुलेंस नहीं मिलेगी। आराम करो सुबह तक प्रसव हो जाएगा।
परिजनों के मुताबिक सुबह करीब छह बजे सामान्य प्रसव से बेटे का जन्म हुआ, लेकिन जच्चा-बच्चा की हालत बिगड़ गई। कुछ देर बाद ही नवजात की मौत हो गई। प्रसूता माया को आनन-फानन महिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जनक दुलारी ने बताया कि एंबुलेंस से महिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इमरजेंसी में बैठे स्टाफ ने बताया कि डॉक्टर साहब नहीं हैं। मेडिकल कॉलेज ले जाओ। मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में पहुंचने पर डॉक्टर ने माया देवी को मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया।
ड्यूटी स्टाफ व डॉक्टर से ली जाएगी जानकारी
प्रसूता को किन हालात में रेफर किया गया, इसकी जानकारी ड्यूटी स्टाफ व डॉक्टर से ली जा रही है। पूरे मामले की जांच के लिए टीम गठित की जाएगी।
डॉ. देवेंद्र सिंह, सीएमएस, जिला महिला अस्पताल
शिकायत मिली है, जांच के बाद होगी कार्रवाई
जच्चा-बच्चा की मौत की जानकारी मिली है। उच्च अधिकारियों को सूचित करके जांच कराई जा रही है। लापरवाही मिलने पर स्टाफ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. अजय यादव, अधीक्षक, खरगूपुर सीएचसी

Trending Videos
मल्लापुर के लालापुरवा निवासी जनकदुलारी ने बताया कि उनकी बहू माया देवी को रविवार शाम को प्रसव पीड़ा होने लगी। शाम सात बजे आशा कार्यकर्ता अनीता के साथ पीएचसी रुपईडीह पर ले जाया गया। जहां स्टाफ नर्स ने बताया कि कोई दिक्कत नहीं है, आसानी से प्रसव हो जाएगा। नर्स ने बाहर से 700 रुपये का इंजेक्शन, दवाएं व दस्ताना मंगवाया। आरोप है कि माया को इंजेक्शन लगाने के बाद नर्स सो गई। माया रातभर दर्द से तड़पती रहीं। कई बार जगाने पर नर्स बोली कि अभी रेफर नहीं करेंगे। बिना रेफर किए ले जाओगी तो एंबुलेंस नहीं मिलेगी। आराम करो सुबह तक प्रसव हो जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों के मुताबिक सुबह करीब छह बजे सामान्य प्रसव से बेटे का जन्म हुआ, लेकिन जच्चा-बच्चा की हालत बिगड़ गई। कुछ देर बाद ही नवजात की मौत हो गई। प्रसूता माया को आनन-फानन महिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जनक दुलारी ने बताया कि एंबुलेंस से महिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इमरजेंसी में बैठे स्टाफ ने बताया कि डॉक्टर साहब नहीं हैं। मेडिकल कॉलेज ले जाओ। मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में पहुंचने पर डॉक्टर ने माया देवी को मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया।
ड्यूटी स्टाफ व डॉक्टर से ली जाएगी जानकारी
प्रसूता को किन हालात में रेफर किया गया, इसकी जानकारी ड्यूटी स्टाफ व डॉक्टर से ली जा रही है। पूरे मामले की जांच के लिए टीम गठित की जाएगी।
डॉ. देवेंद्र सिंह, सीएमएस, जिला महिला अस्पताल
शिकायत मिली है, जांच के बाद होगी कार्रवाई
जच्चा-बच्चा की मौत की जानकारी मिली है। उच्च अधिकारियों को सूचित करके जांच कराई जा रही है। लापरवाही मिलने पर स्टाफ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. अजय यादव, अधीक्षक, खरगूपुर सीएचसी