सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gonda News ›   The heroic saga of Maharaja Devi Bakhsh Singh has made Gonda proud

Gonda News: महाराजा देवी बख्श सिंह की वीरगाथा से गोंडा गाैरवान्वित

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा Updated Mon, 26 Jan 2026 12:06 AM IST
विज्ञापन
The heroic saga of Maharaja Devi Bakhsh Singh has made Gonda proud
मालवीयनगर में स्थापित राजा देवी बख्श सिंह की प्रतिमा। - संवाद 
विज्ञापन
गोंडा। गणतंत्र दिवस केवल संविधान की वर्षगांठ नहीं, बल्कि उस संघर्ष, बलिदान और चेतना का उत्सव है, जिसकी नींव 1857 की क्रांति में पड़ी थी। आज जब देश 26 जनवरी को लोकतांत्रिक मूल्यों का उत्सव मनाता है, तब गोंडा की धरती पर जन्मे 1857 के महानायक महाराजा देवी बख्श सिंह की स्मृतियां स्वतः ही जीवंत हो उठती हैं। वह नायक, जिसने अंग्रेजी हुकूमत के सामने झुकने से इन्कार किया और अवध की क्रांति को निर्णायक दिशा दी।
Trending Videos

ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ जब पूरे देश में विद्रोह की चिन्गारी फूट रही थी, उसी समय गोंडा और उससे सटे लखनऊ क्षेत्र में भी क्रांति की ज्वाला धधकने लगी थी। लखनऊ में बेगम हजरत महल अंग्रेजों के विरुद्ध अवध क्रांति का नेतृत्व कर रही थीं। ऐसे निर्णायक समय में उन्होंने गोंडा के महाराजा देवी बख्श सिंह को सहायता के लिए पत्र भेजा। पांच जुलाई 1857 को बेगम की शाही सेना के कैप्टन गजाधर पांडेय वह मार्मिक अनुरोध पत्र लेकर गोंडा पहुंचे, जिसमें अवध के छीने गए राज्य, अवयस्क उत्तराधिकारी और बेगम हजरत महल के सम्मान की रक्षा के लिए अंग्रेजों के विरुद्ध कमान संभालने का आह्वान था। इस पत्र ने महाराजा देवी बख्श सिंह को भीतर तक झकझोर दिया और वे अपनी सेना के साथ घाघरा नदी पार करके लखनऊ की ओर कूच कर गए।
विज्ञापन
विज्ञापन



30 रजवाड़ों के नायक बने देवी बख्श सिंह
महाराजा देवी बख्श सिंह केवल गोंडा-बहराइच के प्रधान नाजिम ही नहीं थे, बल्कि बस्ती और बाराबंकी के आठ रजवाड़ों को मिलाकर कुल 30 रजवाड़ों के नायक के रूप में उन्हें क्रांति के संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। फरवरी 1856 में अवध के ब्रिटिश विलय के बाद जब कर्नल ब्वायलू ने उनसे मिलने का संदेश भेजा, तो महाराजा ने अंग्रेजी सत्ता को मान्यता देने से साफ इंकार कर दिया। इसके परिणामस्वरूप अंग्रेजों ने गोंडा रियासत के 400 गांवों में से 30 गांव छीन लिए। बेगम हजरत महल के आमंत्रण पर महाराजा करीब तीन हजार सैनिकों के साथ लखनऊ पहुंचे और अंग्रेजों के खिलाफ कई निर्णायक युद्ध लड़े। चौकाघाट की लड़ाई के बाद जब बेगम को लखनऊ छोड़ना पड़ा, तब महाराजा ने बेलवा के समीप अपना सैन्य शिविर स्थापित किया। यहां दो तोपों और 800 सैनिकों के साथ बेलवा को अपने नियंत्रण में लिया गया। नवंबर 1857 में गोंडा क्रांतिकारी गतिविधियों का बड़ा केंद्र बन गया और 25 नवंबर से छह दिसंबर 1857 तक अंग्रेजों और क्रांतिकारियों के बीच भीषण युद्ध हुआ। हालांकि जनरल होपग्रांट की विशाल सेना ने 25 नवंबर 1858 को घाघरा नदी पार करके महाराजा की सेना को तितर-बितर कर दिया, लेकिन वह अंत तक अंग्रेजों के सामने नहीं झुके।
स्मृतियों को संजोने का हो प्रयास
- कवियत्री नीता सिंह का कहना है कि राजा देवी बख्श सिंह की स्मृतियों को संजोने का सार्थक प्रयास होना चाहिए। जिससे युवा पीढ़ी को एक नई दिशा मिल सके।
- साहित्यकार डॉ. शालिनी शुक्ला का कहना है कि राजा देवी बख्श सिंह पर गोंडावासियों को गर्व है। युवाओं को उनके आदर्शों का अनुसरण करना चाहिए। उनकी स्मृति से जुड़े स्थलों को संजोने का प्रयास करना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed