सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   Miscreants blackmailed Pulwama martyr Pankaj Tripathis parents in Maharajganj

पुलवामा शहीद के परिजनों को जान से मारने की धमकी, सरकार से मिली जमीन को कब्जाने की कोशिश 

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, महाराजगंज Published by: Prachi Priyam Updated Wed, 17 Jul 2019 05:06 PM IST
विज्ञापन
Miscreants blackmailed Pulwama martyr Pankaj Tripathis parents in Maharajganj
पंकज त्रिपाठी के पिता और भाई - फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन

पुलवामा हमले में शहीद महराजगंज के रहने वाले पंकज त्रिपाठी के परिजनों को दबंगों की ओर से धमकी दी जा रही है और उनके परिवार को सरकार की ओर से मिली जमीन को गांव के कुछ दबंग लोग कब्जा करना चाहते हैं। शहीद के परिजनों ने जब इसका विरोध किय तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी जाने लगी।

Trending Videos


ऐसे में दबंगों के भय से शहीद के परिजन सहमे हुए हैं। संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत के बाद भी शहिद परिजनों को कोई राहत नहीं मिली है। उन्हें इंतजार है कि अधिकारी गांव पहुंचकर मामले को सुलझाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन


बता दें कि फरेंदा थाना क्षेत्र के हरपुर बेलहिया गांव के रहने वाली सीआरपीएफ जवान पंकज त्रिपाठी पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। उनके परिजनों को सरकार की ओर से एक एकड़ पट्टे की जमीन मिली है। इस जमीन पर शहीद के पिता ओमप्रकाश त्रिपाठी और भाई शुभम त्रिपाठी 16 जुलाई को रोपाई कराने के लिए गए तो गांव के कुछ दंबगों ने उन्हें रोपाई करने से रोक दिया। 

हल्की नोक झोक से मामला बढ़ता गया और वे मारपीट करने की योजना बनाने लगे। अपने आप को अकेला देखकर शहीद के परिजन किसी तरह वहां से आने लगे तो उन्हें दबंगों ने चेतावनी दी कि अगर जमीन पर रोपाई करोगे तो अंजाम बुरा होगा। शहीद पंकज के छोटे भाई श़ुभम त्रिपाठी ने बताया कि दबंगों ने जान माल की धमकी दी। साथ ही चेतावनी दी कि परिवार में अकेले हो, संभल कर रहो, नहीं तो अंजाम बुरा होगा।

उन्होंने बताया कि दबंगों की धमकी से अब डर लग रहा है। वहीं पिता ओमप्रकाश भी दबंगों की हरकत से खिन्न हैं। उन्होंने जमीन पर कब्जा दिलाने की मांग की। एसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि मामला राजस्व से जुड़ा हुआ है। अगर कोई कानून हाथ में लेने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं एसडीएम फरेंदा आर.बी. सिंह ने बताया कि मौके पर जाकर कब्जा दिलाया जाएगा। शहीद परिजनों को परेशानी नहीं होने दी जाएगी। प्रशासन उनके साथ है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed