{"_id":"697d0959117031f9cb0ee5a8","slug":"a-rat-entered-the-incoming-machine-disrupting-the-citys-power-supply-hamirpur-news-c-223-1-sknp1030-135500-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: इनकमिंग मशीन में घुसा चूहा, शहर की बिजली व्यवस्था ठप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: इनकमिंग मशीन में घुसा चूहा, शहर की बिजली व्यवस्था ठप
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Sat, 31 Jan 2026 01:11 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हमीरपुर। शहर स्थिति बिजली पावर हाउस की इनकमिंग मशीन में शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे एक चूहा अचानक घुस गया। इससे मशीन में ब्लास्ट हो गया। तेज धमाके के साथ पूरे मुख्यालय की बिजली व्यवस्था धड़ाम हो गई। साढ़े तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी। तब कहीं जाकर लोगों ने राहत महसूस की।
शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे अचानक एक चूहा बिजली पावर हाउस की इनकमिंग मशीन में घुस गया। इससे इनकमिंग मशीन तेज धमाके के साथ धुंआ-धुंआ हो गई। पूरे शहर की बिजली व्यवस्था ठप हो गई। सुभाष बाजार निवासी अनिल गुप्ता कहते हैं कि तीन घंटे से अधिक समय हो गया, अभी तक बिजली नहीं आई है। बेटी की शादी के चलते घर रिस्तेदारों से भरा है। बिजली न होने से घर में अंधेरा छाया हुआ है। वहीं, विवेक नगर मोहल्ला निवासी राजेंद्र द्विवेदी ने बताया कि करीब साढ़े तीन घंटे होने को हैं, अभी तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है। इनवर्टर भी ठप हो गया है। इससे घर में अंधेरा छाया है।
अधीक्षण अभियंता विद्युत ज्ञानचंद्र यादव ने बताया कि इनकमिंग मशीन में कहीं से चूहा घुस गया था। इससे आपूर्ति ठप हो गई थी। हालांकि कोई खास नुकसान नहीं हुआ है। साफ-सफाई कर मशीन को चालू करा दिया गया है। आपूर्ति बहाल करा दी गई है।
Trending Videos
शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे अचानक एक चूहा बिजली पावर हाउस की इनकमिंग मशीन में घुस गया। इससे इनकमिंग मशीन तेज धमाके के साथ धुंआ-धुंआ हो गई। पूरे शहर की बिजली व्यवस्था ठप हो गई। सुभाष बाजार निवासी अनिल गुप्ता कहते हैं कि तीन घंटे से अधिक समय हो गया, अभी तक बिजली नहीं आई है। बेटी की शादी के चलते घर रिस्तेदारों से भरा है। बिजली न होने से घर में अंधेरा छाया हुआ है। वहीं, विवेक नगर मोहल्ला निवासी राजेंद्र द्विवेदी ने बताया कि करीब साढ़े तीन घंटे होने को हैं, अभी तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है। इनवर्टर भी ठप हो गया है। इससे घर में अंधेरा छाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अधीक्षण अभियंता विद्युत ज्ञानचंद्र यादव ने बताया कि इनकमिंग मशीन में कहीं से चूहा घुस गया था। इससे आपूर्ति ठप हो गई थी। हालांकि कोई खास नुकसान नहीं हुआ है। साफ-सफाई कर मशीन को चालू करा दिया गया है। आपूर्ति बहाल करा दी गई है।
