{"_id":"696934366bb53504700d6419","slug":"anti-constitutional-forces-do-not-want-caste-census-hamirpur-news-c-223-1-ham1013-134875-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: संविधान विरोधी ताकतें नहीं चाहती जातिगत जनगणना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: संविधान विरोधी ताकतें नहीं चाहती जातिगत जनगणना
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो15एचएएमपी 23- धरना प्रदर्शन करते मौजूद पदाधिकारी। संवाद
भारत मुक्ति मोर्चा व बहुजन क्रांति मोर्चा ने दिया धरना
कलक्ट्रेट के गोल चबूतरा पर गजरे पार्टी के नेता
संवाद न्यूज एजेंसी
हमीरपुर। भारत मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग, बहुजन क्रांति और राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में कलक्ट्रेट गोल चबूतरा पर राष्ट्रव्यापी धरना दिया गया। पदाधिकारियों ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अधिवेशन को षड़यंत्र के साथ रोका गया। संविधान विरोधी ताकतें नहीं चाहती कि देश में जातिगत जनगणना हो।
बृहस्पतिवार को धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए बहुजन मुक्ति मोर्चा के प्रदेश सचिव बीएल कोरी ने कहा कि देश में आमजन की आवाजों को दबाया जा रहा है। इसी का नतीजा हमारा राष्ट्रीय अधिवेशन को रोका गया। दलित और पिछड़ा वर्ग को भ्रमित कर उनका वोट लिया जा रहा। डॉ एसके शंखवार ने कहा कि हमारा संगठन ईवीएम का विरोध कर रहा है। सरकार ही संविधान के साथ खिलवाड़ कर रही है। हम सभी को इसका विरोध करना चाहिए और देश की सरकार को उखाड़ फेकना चाहिए। मौलिक अधिकारों को हनन किया जा रहा जो बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। लोकसभा प्रभारी विजय लक्ष्मी पि्रयदर्शी ने कहा कि देश व प्रदेश की सरकार मनमानी करके शोषित उपेक्षित वर्ग को हांसिए पर रखे हुए है। धरना प्रदर्शन के दौरान मधु देवी, रामप्यारी, शकुंतला, द्रविण रमाशंकर, धर्मेद्र, मुन्नी लाल पाल, दीपू आजाद, रामनाथ शंखवार, राजेश, श्यामसुंदर, हरनाम गौतम, श्रीराम कठेरिया समेत अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Trending Videos
भारत मुक्ति मोर्चा व बहुजन क्रांति मोर्चा ने दिया धरना
कलक्ट्रेट के गोल चबूतरा पर गजरे पार्टी के नेता
संवाद न्यूज एजेंसी
हमीरपुर। भारत मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग, बहुजन क्रांति और राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में कलक्ट्रेट गोल चबूतरा पर राष्ट्रव्यापी धरना दिया गया। पदाधिकारियों ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अधिवेशन को षड़यंत्र के साथ रोका गया। संविधान विरोधी ताकतें नहीं चाहती कि देश में जातिगत जनगणना हो।
बृहस्पतिवार को धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए बहुजन मुक्ति मोर्चा के प्रदेश सचिव बीएल कोरी ने कहा कि देश में आमजन की आवाजों को दबाया जा रहा है। इसी का नतीजा हमारा राष्ट्रीय अधिवेशन को रोका गया। दलित और पिछड़ा वर्ग को भ्रमित कर उनका वोट लिया जा रहा। डॉ एसके शंखवार ने कहा कि हमारा संगठन ईवीएम का विरोध कर रहा है। सरकार ही संविधान के साथ खिलवाड़ कर रही है। हम सभी को इसका विरोध करना चाहिए और देश की सरकार को उखाड़ फेकना चाहिए। मौलिक अधिकारों को हनन किया जा रहा जो बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। लोकसभा प्रभारी विजय लक्ष्मी पि्रयदर्शी ने कहा कि देश व प्रदेश की सरकार मनमानी करके शोषित उपेक्षित वर्ग को हांसिए पर रखे हुए है। धरना प्रदर्शन के दौरान मधु देवी, रामप्यारी, शकुंतला, द्रविण रमाशंकर, धर्मेद्र, मुन्नी लाल पाल, दीपू आजाद, रामनाथ शंखवार, राजेश, श्यामसुंदर, हरनाम गौतम, श्रीराम कठेरिया समेत अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
