{"_id":"697d08a2566946b5fb0debcb","slug":"blo-receives-threat-if-daughter-in-laws-name-is-added-then-you-will-be-in-trouble-hamirpur-news-c-223-1-ham1013-135492-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: बीएलओ को मिली धमकी, बहू का नाम बढ़ा तो तुम्हारी खैर नहीं ...","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: बीएलओ को मिली धमकी, बहू का नाम बढ़ा तो तुम्हारी खैर नहीं ...
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Sat, 31 Jan 2026 01:08 AM IST
विज्ञापन
-
- 1
-
Link Copied
विज्ञापन
हमीरपुर। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) में चल रहे दावे आपत्तियों के दौर में एक रोचक और दबंगई भरा प्रकरण सामने आया है। बहू का नाम मतदाता सूची में जुड़े, इस पर ससुर को सख्त एतराज है। इसी चक्कर में ऑन लाइन फार्म छह की पड़ताल करने पहुंचे बीएलओ को उन्होंने धमकी तक दे डाली। परेशान बीएलओ ने पूरे मामले से अवगत कराने के लिए एसडीएम को पत्र लिखा और साथ ही इस्तीफा देने तक की बात कही है।
राठ विधानसभा क्षेत्र के भौकल गांव निवासी स्वेता की शादी हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के भरुआ सुमेरपुर निवासी अतुल द्विवेदी के साथ हुई थी। शादी के बाद दोनों ही खुश थे, इसी दौरान अतुल की मौत हो गई। ससुरालीजनों ने बहू स्वेता और उसके बच्चे को परेशान किया तो वह अपने मायके रहने लगी। जब एसआईआर सर्वे हुआ तो उसका गणना प्रपत्र ससुर ने वापस कर दिया। स्वेता ने मतदाता बनने के लिए फार्म छह को ऑनलाइन आवेदन कर दिया। आवेदन के बाद जब रिपोर्ट लगाने की बारी आई तो भरुआ सुमेरपुर भाग संख्या 187 के बीएलओ सत्येंद्र प्रताप आवेदक स्वेता की ओर से दिए गए पते पर पहुंचे। यहां पर ससुर परशुराम से बहू के रहने के बारे में जानकारी लेनी चाही, लेकिन उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली। बीएलओ ने एसडीएम को भेजे शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि परशुराम ने उन्हें धमकी दी है। कहा कि अगर मेरी बहू का नाम यहां से बढ़ना नहीं चाहिए, अगर नाम बढ़ाया तो अच्छा नहीं होगा। भरुआ सुमेरपुर में रह नहीं पाओगे। बूथ पर आकर भी उन्होंने गाली गलौज की है। इस बात से आहत होकर बीएलओ सत्येंद्र प्रताप बीएलओ पद से इस्तीफा देने की बात कही। कहा कि मुझे यहां पर खतरा है, इस लिहाज से मेरा इस्तीफा स्वीकार किया जाए। वहीं दूसरी ओर बहू स्वेता का कहना है मैं तो उस घर की बहू हूं, और रहूंगी। मेरे मतदाता बनने से उन्हें क्या एतराज है मुझे यह समझ ही नहीं आ रहा।
Trending Videos
राठ विधानसभा क्षेत्र के भौकल गांव निवासी स्वेता की शादी हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के भरुआ सुमेरपुर निवासी अतुल द्विवेदी के साथ हुई थी। शादी के बाद दोनों ही खुश थे, इसी दौरान अतुल की मौत हो गई। ससुरालीजनों ने बहू स्वेता और उसके बच्चे को परेशान किया तो वह अपने मायके रहने लगी। जब एसआईआर सर्वे हुआ तो उसका गणना प्रपत्र ससुर ने वापस कर दिया। स्वेता ने मतदाता बनने के लिए फार्म छह को ऑनलाइन आवेदन कर दिया। आवेदन के बाद जब रिपोर्ट लगाने की बारी आई तो भरुआ सुमेरपुर भाग संख्या 187 के बीएलओ सत्येंद्र प्रताप आवेदक स्वेता की ओर से दिए गए पते पर पहुंचे। यहां पर ससुर परशुराम से बहू के रहने के बारे में जानकारी लेनी चाही, लेकिन उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली। बीएलओ ने एसडीएम को भेजे शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि परशुराम ने उन्हें धमकी दी है। कहा कि अगर मेरी बहू का नाम यहां से बढ़ना नहीं चाहिए, अगर नाम बढ़ाया तो अच्छा नहीं होगा। भरुआ सुमेरपुर में रह नहीं पाओगे। बूथ पर आकर भी उन्होंने गाली गलौज की है। इस बात से आहत होकर बीएलओ सत्येंद्र प्रताप बीएलओ पद से इस्तीफा देने की बात कही। कहा कि मुझे यहां पर खतरा है, इस लिहाज से मेरा इस्तीफा स्वीकार किया जाए। वहीं दूसरी ओर बहू स्वेता का कहना है मैं तो उस घर की बहू हूं, और रहूंगी। मेरे मतदाता बनने से उन्हें क्या एतराज है मुझे यह समझ ही नहीं आ रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
