{"_id":"697e4329ad2367f3be0db6d1","slug":"bullion-trade-loses-its-shine-inflation-hits-customers-hamirpur-news-c-223-1-sknp1030-135549-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: सराफा कारोबार की चमक धूमिल, ग्राहकों को मार रही महंगाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: सराफा कारोबार की चमक धूमिल, ग्राहकों को मार रही महंगाई
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Sat, 31 Jan 2026 11:30 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हमीरपुर। जनपद में लगातार बढ़ते सोने-चांदी के कीमतों से सराफा कारोबारी चिंतित हैं। दुकानों से दाम पूछने के बाद ग्राहक लौट जा रहे हैं। सोना एक लाख 69 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, चांदी तीन लाख 84 हजार 500 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है।
सराफा व्यापारियों को उम्मीद है कि शादी-विवाह के सीजन शुरू होते ही सोने-चांदी का कारोबार चमक सकता है। मगर, सोने-चांदी के दाम में रिकॉर्ड बढ़ोतरी से सराफा बाजार में उछाल आने की उम्मीद धूमिल पड़ जा रही है।
हालांकि, चार फरवरी से सहालग का सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में व्यापार में वृद्धि हो सकती है। सुभाष बाजार सहित सुमेरपुर, मौदहा, राठ समेत अन्य बाजार में ग्राहकों के न आने से दुकानदारों के चेहरे मुरझाए हुए हैं। लगातार बढ़ रहे सोने-चांदी के दाम को सुनकर ग्राहक लौट जा रहे हैं। दुकान पर आकर ब्रांड देखते हैं और पसंद करते हैं, मगर तौल के बाद जब रेट सुनते हैं तो आश्चर्य में पड़ जा रहे हैं। बजट के बाहर आभूषण होने पर लौट जाते हैं।
सराफा कारोबारियों का कहना है कि शेयर मार्केट से लोगों का मुंह मोड़ने के कारण सोने-चांदी के दामों में तेजी आई है। एक पखवारे पहले सोने का भाव डेढ़ लाख था। वहीं, अब वृद्धि होकर पौने दो लाख के करीब पहुंच गया है। वहीं, चांदी के दामों में भी वृद्धि जारी है। इससे ग्राहक अब इसे बजट से बाहर बता रहे हैं। सराफा कारोबारी अभिषेक, आलोक, रजत ने बताया कि चांदी के भाव में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है।
फरवरी से सहालग शुरू होते ही बिक्री की उम्मीद थी, मगर बढ़ते दर ग्राहकों को मुंह फेरने के लिए मजबूर कर दे रहा है। दाम में वृद्धि से ग्राहक खरीदारी नहीं कर रहे हैं। दुकान पर ग्राहक आते हैं। सोना-चांदी का दाम पूछते हैं। 30 से 40 मिनट तक भाव करते हैं और इसके बाद उठकर चले जाते हैं। भाव कम होने पर ही ग्राहक खरीदारी करते हैं। यदि भाव कम होते तो सराफा बाजार गुलजार होता। सहालग में दुकानदारों को अच्छी बिक्री की उम्मीद है।
-- -- -- -- -- --
सात दिन में ऐसे घटे बढ़े दाम
दिनांक - सोना - चांदी
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
23 जनवरी - 1,51,000 - 2,50,000
24 जनवरी - 1,58,700 - 3,29,500
27 जनवरी - 1,57,000 - 3,25,000
28 जनवरी - 1,58,700 - 3,70,000
29 जनवरी -1,71,000 - 3,85,000
30 जनवरी - 1,83,000 - 4,40,500
31 जनवरी - 1,69,000 - 3,84,500
नोटः सोना प्रति 10 ग्राम और चांदी किलो में है।
Trending Videos
सराफा व्यापारियों को उम्मीद है कि शादी-विवाह के सीजन शुरू होते ही सोने-चांदी का कारोबार चमक सकता है। मगर, सोने-चांदी के दाम में रिकॉर्ड बढ़ोतरी से सराफा बाजार में उछाल आने की उम्मीद धूमिल पड़ जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालांकि, चार फरवरी से सहालग का सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में व्यापार में वृद्धि हो सकती है। सुभाष बाजार सहित सुमेरपुर, मौदहा, राठ समेत अन्य बाजार में ग्राहकों के न आने से दुकानदारों के चेहरे मुरझाए हुए हैं। लगातार बढ़ रहे सोने-चांदी के दाम को सुनकर ग्राहक लौट जा रहे हैं। दुकान पर आकर ब्रांड देखते हैं और पसंद करते हैं, मगर तौल के बाद जब रेट सुनते हैं तो आश्चर्य में पड़ जा रहे हैं। बजट के बाहर आभूषण होने पर लौट जाते हैं।
सराफा कारोबारियों का कहना है कि शेयर मार्केट से लोगों का मुंह मोड़ने के कारण सोने-चांदी के दामों में तेजी आई है। एक पखवारे पहले सोने का भाव डेढ़ लाख था। वहीं, अब वृद्धि होकर पौने दो लाख के करीब पहुंच गया है। वहीं, चांदी के दामों में भी वृद्धि जारी है। इससे ग्राहक अब इसे बजट से बाहर बता रहे हैं। सराफा कारोबारी अभिषेक, आलोक, रजत ने बताया कि चांदी के भाव में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है।
फरवरी से सहालग शुरू होते ही बिक्री की उम्मीद थी, मगर बढ़ते दर ग्राहकों को मुंह फेरने के लिए मजबूर कर दे रहा है। दाम में वृद्धि से ग्राहक खरीदारी नहीं कर रहे हैं। दुकान पर ग्राहक आते हैं। सोना-चांदी का दाम पूछते हैं। 30 से 40 मिनट तक भाव करते हैं और इसके बाद उठकर चले जाते हैं। भाव कम होने पर ही ग्राहक खरीदारी करते हैं। यदि भाव कम होते तो सराफा बाजार गुलजार होता। सहालग में दुकानदारों को अच्छी बिक्री की उम्मीद है।
सात दिन में ऐसे घटे बढ़े दाम
दिनांक - सोना - चांदी
23 जनवरी - 1,51,000 - 2,50,000
24 जनवरी - 1,58,700 - 3,29,500
27 जनवरी - 1,57,000 - 3,25,000
28 जनवरी - 1,58,700 - 3,70,000
29 जनवरी -1,71,000 - 3,85,000
30 जनवरी - 1,83,000 - 4,40,500
31 जनवरी - 1,69,000 - 3,84,500
नोटः सोना प्रति 10 ग्राम और चांदी किलो में है।
