मौदहा (हमीरपुर)। चोरी के माल बंटवारे को लेकर युवक की हत्या की गई थी। चार साथियों के पकड़े जाने पर पुलिस की पूछताछ में यह खुलास हुआ है। पुलिस अन्य दो अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
गुसियारी गांव निवासी अय्यूब खां को एक सफारी गाड़ी में गांव निवासी मनोज वर्मा, हीरालाल, इंद्रपाल व खंडेह निवासी राजू सहित दो लोग 10 जनवरी को जरूरी काम की बात कहकर घर से ले गए थे। अगले दिन 11 जनवरी को उसका शव सुबह गांव में सड़क किनारे मिला था। अय्यूब के पिता असफाक खान ने चार नामजद सहित दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध पुत्र की हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें प्रेम प्रसंग में पुत्र की हत्या करने की बात कही थी।
पुलिस ने चार आरोपियों फत्तेपुरवा निवासी नवल किशोर, राहुल यादव, गुसियारी निवासी मनोज वर्मा व हीरालाल को गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी हेमंत कुमार मिश्रा ने बताया कि चोरी के माल के बंटवारे को लेकर हत्या की गई है। प्रेम प्रसंग की बात बेबुनियाद है। बताया कि यह लोग बुदंलेखंड एक्सप्रेसवे में लगे कटर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। इसमें इनका साथ मृतक भी देता था। चोरी का माल व पैसा मृतक के पास था। इसे सभी लोग मांग रहे थे। नशे की हालत में आरोपियों ने उसी बात को लेकर मारपीट कर दी। इससे अय्यूब की मौत हो गई थी।