भरुआसुमेरपुर। धुंधपुर गांव में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालयों की संकुल स्तरीय प्रतियोगिता हुई। इसमें नारी शिक्षा कौशल के तहत मुझमें है दम, नहीं किसी से कम, स्लोगन के साथ प्रतियोगिता शुरू की गई। छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। गीत व नाटक प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया।
उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधान रामेश्वर निषाद की अध्यक्षता में संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में मुंडेरा, बदनपुर, बिरखेरा, अतरैया व धुंधपुर स्कूल की बालिकाओं ने भाग लिया। मुझमें है दम, नहीं किसी से कम, स्लोगन के तहत छात्राओं ने प्रतियोगिता की शुरुआत की। छात्राओं ने गीत, नाटक प्रस्तुत कर अपना हुनर दिखाया। प्रधान ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से बेटियों का मनोबल बढ़ता है। उन्हें आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। शिक्षकों ने भी छात्राओं का उत्साह बढ़ाया।
प्रधानाध्यापक अनीश कुमार साहू ने बताया कि सुरक्षा व हमले में बिरखेरा की बालिकाओं ने बाजी मारी। कक्षा सात की प्रीति, आकांक्षा, अंशिका, कंचन को प्रथम व अतरैया की बालिकाएं प्रज्ञा पाल व शिवानी द्वितीय रहीं। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक पवन पाल, आरिफ खान, अमित कुमार, अनिल कुमार, रामप्रकाश, अंजना वर्मा, हरिनारायण यादव, श्यामबाबू पाल, अमर सिंह, शिवमंगल त्रिपाठी उपस्थित रहे।