{"_id":"691f743e93019d164307b56e","slug":"i-forgot-everything-i-just-remembered-one-incident-hamirpur-news-c-223-1-hmp1002-132754-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: भूल गई मैं सारी बातें बस एक फसाना याद रहा....","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: भूल गई मैं सारी बातें बस एक फसाना याद रहा....
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Fri, 21 Nov 2025 01:34 AM IST
विज्ञापन
फोटो एचएएमपी 16- कविता पाठ करते कवि। संवाद
- फोटो : 1
विज्ञापन
मौदहा (हमीरपुर।। वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई की जयंती व बुंदेलखंड नवनिर्माण सेना के स्थापना दिवस पर भव्य कवि सम्मेलन आयोजित हुआ। आगरा से आई योगिता चौहान की कविता भूल गई मैं सारी बातें बस एक फसाना याद रहा खूब सराही गई। श्रोताओं ने कवियों की रचनाओं पर खूब तालियां बजाईं।
बड़ी देवी मंदिर परिसर में आयोजित दो दिवसीय बुंदेलखंड महोत्सव में बुधवार-बृहस्पतिवार की रात दूर दराज से आए कवियों ने शमां बांध दिया। इस कार्यक्रम का संचालन करते हुए हास्य कवि अमित शुक्ला रीवा ने अपने व्यंग्यों से आज की सच्चाई उजागर करते हुए श्रोताओं का मनोरंजन कराया। प्रतापगढ़ के लवलेश यदुवंशी ओज ने सभी देशों से सुंदर अपना हिंदुस्तान लगता है रचना पढ़ी। खंडवा मध्य प्रदेश से आए अकबर ताज ने पढ़ा मुझे अंधा बनाया तो कोई बात नहीं भगवान मेरी संतान को श्रवण कुमार बना देना, इस पर श्रोताओं ने खूब तालियां बटोरी। लखनऊ से पधारी शशि श्रेया ने सुनाया, मोहब्बत कर लिए तो होश आया कि हम पागल बनाए जा रहे हैं।
इटावा के गौरव चौहान ने सुनाया, रक्त शिराओं का जब ठहरे काला पानी पढ़ लेना, राजगुरु अशफाक भगत की, वह भारत की बेटी क्या है झांसी की रानी पढ़ लेना। बाराबंकी के शिव किशोर तिवारी, कानपुर के हास्य कवि हेमंत पांडेय, समेत अन्य कवियों ने भी अपनी रचनाएं पेश कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि लालाराम निषाद, नगर पालिका अध्यक्ष रजा मोहम्मद, भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील पाठक, बसपा नेता निर्दोष दीक्षित, समाजसेवी राजकुमार शुक्ला, मनीष शुक्ला, अवधेश पालीवाल, आनंद देव आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन पर आयोजक विनय तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Trending Videos
बड़ी देवी मंदिर परिसर में आयोजित दो दिवसीय बुंदेलखंड महोत्सव में बुधवार-बृहस्पतिवार की रात दूर दराज से आए कवियों ने शमां बांध दिया। इस कार्यक्रम का संचालन करते हुए हास्य कवि अमित शुक्ला रीवा ने अपने व्यंग्यों से आज की सच्चाई उजागर करते हुए श्रोताओं का मनोरंजन कराया। प्रतापगढ़ के लवलेश यदुवंशी ओज ने सभी देशों से सुंदर अपना हिंदुस्तान लगता है रचना पढ़ी। खंडवा मध्य प्रदेश से आए अकबर ताज ने पढ़ा मुझे अंधा बनाया तो कोई बात नहीं भगवान मेरी संतान को श्रवण कुमार बना देना, इस पर श्रोताओं ने खूब तालियां बटोरी। लखनऊ से पधारी शशि श्रेया ने सुनाया, मोहब्बत कर लिए तो होश आया कि हम पागल बनाए जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इटावा के गौरव चौहान ने सुनाया, रक्त शिराओं का जब ठहरे काला पानी पढ़ लेना, राजगुरु अशफाक भगत की, वह भारत की बेटी क्या है झांसी की रानी पढ़ लेना। बाराबंकी के शिव किशोर तिवारी, कानपुर के हास्य कवि हेमंत पांडेय, समेत अन्य कवियों ने भी अपनी रचनाएं पेश कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि लालाराम निषाद, नगर पालिका अध्यक्ष रजा मोहम्मद, भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील पाठक, बसपा नेता निर्दोष दीक्षित, समाजसेवी राजकुमार शुक्ला, मनीष शुक्ला, अवधेश पालीवाल, आनंद देव आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन पर आयोजक विनय तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।